Netflix ने लॉन्च किया नया फीचर, जानें कैसे काम करता है ‘Download For You’
Netflix ने एक नया फीचर (Downloads for You) शुरू किया है। जिसके द्वारा नेटफ्लिक्स ऐप में ऑटोमेटिक तरीके से आपकी पसंद के आधार पर शो और फिल्में डाउनलोड हो जाएंगी।
पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रॉल आउट किया है। नेटफ्लिक्स के इस नए फीचर का नाम ‘डाउनलोड्स फॉर यू’ (Downloads for You) है। जोकि एक ‘स्मार्ट डाउनलोड्स’ की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। जिसका मतलब है कि यह फीचर आपकी पसंद की फिल्में और शोज़ को आपके लिए अपने आप डाउनलोड कर देगा। यही नहीं जो फिल्में और शोज़ आप देख चुके होंगे, उन्हें भी अपने आप डिलीट कर देगा। इस फीचर के ऑन होने से आप बिना इंटरनेट के फिल्में और शोज़ देख पाएंगे। यह फीचर आपकी पसंद के आधार पर फिल्में और टीवी शो डाउनलोड करता है।
ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएंगी फिल्में और सीरिज-
नेटफ्लिक्स का स्मार्ट डाउनलोड फीचर आपके द्वारा देखे गए एपिसोड को ऑटोमेटिक डिलीट और आपके द्वारा देखे गए टीवी और वेब सीरिज के अगले एपिसोड को डाउनलोड करने के बारे में हैं। वहीं, नए वेब सीरीज या फिल्में आज तक कभी भी इस फीचर का हिस्सा नहीं थे। लेकिन नेटफ्लिक्स का नया फीचर आने के बाद ये स्मार्ट डाउनलोड में शामिल हो गए हैं। ‘स्मार्ट डाउनलोड’ यानी ‘डाउनलोड फॉर यू’ फीचर को ऑन या ऑफ रखना आपके उपर है। आप इस फीचर को अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन-ऑफ कर सकते हैं।
ऐसे ऑन करें Netflix के ऑटोमेटिक डाउनलोड फीचर-
सबसे पहले बता दें कि नेटफ्लिक्स का यह फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स के उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस आधारित फोन और टैब के लिए अपडेट लेकर आएगा।
नेटफ्लिक्स के ऑटोमेटिक डाउनलोड फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले नेटफ्लिक्स एप को ओपन करना होगा।
- नेटफ्लिक्स एंड्रॉइड ऐप लॉन्च करें
- उसके बाद नीचे दाईं ओर डाउनलोड टैब पर टैप करें
- अब, आप के सामने ‘डाउनलोड्स फॉर यू’ दिखाई देगा, अब उसपर क्लिक करें
- अगली स्क्रीन पर आपसे स्टोरेज के बारे में पूछा जाएगा और फीचर ऑन जाएगा
Vivo S9 इस दिन होगा लॉन्च, MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद
एक बार फीचर ऑन होने के बाद अब आप सभी को आश्चर्यचकित करने वाले शो और फिल्में देखने के लिए तैयार हैं। जो आपके लिए ऑटोमेटिक डाउनलोड करती हैं। इसके अलावा, आप अपनी ज़रुरत और सुविधा अनुसार इस फीचर को इसी तरह बन्द भी कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स आपको पूरी छूट देता है।
Sandesh से संवाद तक, WhatsApp को टक्कर देगा भारत सरकार का ये स्वदेशी ऐप