मनोरंजन

बहुभाषी कन्नड़ अभिनेत्री जयंती का हुआ निधन, शोक में सिनेमा जगत

बहुभाषी कन्नड़ अभिनेत्री जयंती, जिन्हें 'अभिनय शारदे' के नाम से भी जाना जाता है, आज उनका 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया (jayanthi passes away)।

बहुभाषी कन्नड़ अभिनेत्री जयंती, जिन्हें ‘अभिनय शारदे’ के नाम से भी जाना जाता है, आज उनका 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया  ( Actress Jayanthi passes away)। जयंती पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। बहुभाषी अभिनेत्री जयंती ने 300 से अधिक फिल्मों में मुख्या किरदार की भूमिका निभाई थी। अपने फिल्मी करियर में उनको कई सम्मानों के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चार बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार,एक बार राष्ट्रपति पदक और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।

कई दिनों से बिमार होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होने अंतिम सांस ली। उनके निधन (jayanthi passes away) पर शोक जताते हुए सेलेब्रिटीज, से लेकर राजनेताओं और प्नशंसकों तक सभी ने ट्वीट किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा कि “मैं लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेत्री ‘अभिनय शारदे’ जयंती की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं। कन्नड़ फिल्म उद्योग में उनके योगदान और जगह को भरना असंभव है। उनकी आत्मा को शांति मिले, उनके परिवार और प्रशंसकों को भगवान शक्ति दें।”

CGBSE Chhattisgarh Result: सिर्फ एक क्लिक में ऐसे और यहां देखें अपना 12वीं का रिजल्ट

Tokyo Olympics 2021: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जीता मुकाबला

अभिनेत्री जयंती ने अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कुल मिलाकर 500 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने डॉ राजकुमार, एनटीआर और एमजीआर जैसे दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गजों के साथ भी पर्दे पर काम किया। उनकी एक्टिंग बेमिसाल थी। वो हमेशा के लिए हम सब की यादों में जिंदा रहेंगी। जब जब उस जमाने को याद किया जाएगा तब तब बहुभाषी अभिनेत्री जयंती का जिक्र बार बार आएगा।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button