देश

Sakinaka के बाद Ulhasnagar में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, एक थाने से दूसरे थाने भागते रहे परिजन!

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) कस्बे में एक रेलवे परिसर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) कस्बे में एक रेलवे परिसर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी की पहचान श्रीकांत गायकवाड़ (Shrikant Gaikwad) के रूप में हुई है। जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह घटना मुंबई उपनगर साकीनाका (Sakinaka) में एक 34 वर्षीय महिला के साथ बेरहमी से बलात्कार के बाद मौत के एक दिन बाद हुई थी।

रेलवे परिसर में हुआ 14 साल की बच्ची की बलात्कार-

रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद के अनुसार शिरडी से घर लौटते समय लड़की उल्हासनगर रेलवे स्टेशन पर अपनी दो महिला मित्रों के साथ स्काईवॉक पर थी, तभी आरोपी ने उसे धमकाया और रेलवे परिसर में एक सुनसान जगह पर जबरदस्ती घसीटा और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। दुख कि बात यह कि इस दौरान किसी भी रेलवे अधिकारी या अन्य व्यक्ति को इसके बारे में पता तक नहीं चला।

चुनाव के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक बने सीएम अरविंद केजरीवाल

शिकायत दर्ज करवाने के लिए परिजन ने लगाए थाने के चक्कर-

सुबह होते ही किसी तरह वह लड़की वहां से निकली और घर पहुंच परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए नजदीकी हिल लाइन थाने पहुंची, लेकिन विट्ठलवाड़ी थाने (Vithalwadi Police Station) जाने के लिए कहा गया क्योंकि अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हुआ है। विट्ठलवाड़ी थाने पहुंचने के बाद पीड़ित परिवार को फिर से कहा गया कि अगर यह मामला रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ है तो वे कल्याण जीआरपी (Kalyan GRP) के पास जाएं।

दिल्ली दंगों के आरोपी 8 लोगों को कोर्ट ने किया बरी, फैसले में कही यह बात

शिकायत दर्ज होते ही हुई कार्रवाई-

पीड़ित परिवार ने कल्याण जीआरपी थाने से संपर्क किया जिसके बाद आखिरकार कल्याण जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया। रेलवे पुलिस आयुक्त खालिद ने कहा कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की मदद से शनिवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले को लेकर फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए हैं और मामले में जांच जारी है। इस मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और पीआई स्तर की एक महिला अधिकारी इसका नेतृत्व कर रही है।

इस वजह से मेरठ में आरिफ ने उतारा अपनी ही बहन सिमरन को मौत के घाट

साकी नाका मामले के एक दिन बाद हुई यह घटना-

साकी नाका इलाके के खैरानी रोड पर 9 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार के बाद एक 34 वर्षीय महिला बेहोशी की हालत में मिली थी। मुंबई पुलिस ने शनिवार को कहा कि बाद में शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी ज्योत्सना रसम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) की टीम पीड़िता के क्रूर बलात्कार और हत्या की जांच करेगी। इस घटना के एक दिन बाद ही 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button