Happy New Year 2025

टेक्नोलॉजी

क्या Airtel और Vodaphone के मुकाबले सस्ते हैं Jio के नए प्लान! यहां जानें

जियो (Reliance Jio) के कुल 15 प्रीपेड प्लान्स है जिनमें बढ़ोतरी हुई है। नए टैरिफ 1 दिसंबर 2021 से सभी ग्राहकों के लिए लागू हो जाएंगी। हालांकि, एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के मुकाबले जियो (Jio) ने टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान्स को काफी सस्ता रखा हैं।

एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने हाल ही में अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थी। इसी कड़ी में अब जियो (Reliance Jio) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी की है। कंपनी के मुताबिक दाम बढ़ाने के बाद भी उनके (Jio) टैरिफ प्लान सबसे सस्ते हैं। हालांकि, जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स में वृद्धि नहीं की है। लेकिन फिर भी ज्यादा तर पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई गई है।

Jio के इन प्लान्स में की गई वृद्धि-
रिलायंस जियो की प्रीपेड टैरिफ हाइक 1 दिसंबर, 2021 से लागू होंगी। जिसके मुताबिक 75 रुपए वाले JioPhone के प्रीपेड प्लान की कीमत 91 रुपए हो जायेगी। जिसमें आपको 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50 एसएमएस मिलेगा। इसके अलावा 129 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 155 रुपए हो जायेगी। इसमें आपको 2 जीबी मासिक डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस मिलेगा। हालांकि, यह कीमत एयरटेल और जियो के बेस प्रीपेड प्लान से थोड़ा सस्ता है।

Jio के दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे-
Jio के दो सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जिसमें 555 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद इनकी कीमत 666 रुपए और 719 रुपए हो जायेगी। ऐसे में अगर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) से तुलना करें तो Jio के प्लान थोड़े सस्ते हैं।

वार्षिक प्लान और डेटा वाउचर की कीमतें भी बढ़ी-
इसके अलावा, जियो के वार्षिक प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई हैं। 2399 रुपए वाला प्रीपेड प्लान, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, उसकी कीमत बढ़ोतरी के बाद एक दिसंबर से 2897 रुपए हो जायेगी। इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। साथ ही इसके डेटा वाउचर की कीमतों में भी बढ़ती की गई है। यानी 51 रुपए, 101 रुपए और 251 रुपए वाले 4G डेटा बूस्टर प्लान की कीमत एक दिसंबर से 61 रुपए, 121 रुपए और 301 रुपए हो जायेगी।

 

‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ से देखें रणवीर और आलिया का रोमांटिक अंदाज

Airtel और vodaphone के मुकाबले सस्ता है जियो का प्लान-
जियो (Reliance Jio) के कुल 15 प्रीपेड प्लान्स है जिनमें
बढ़ोतरी हुई है। नए टैरिफ 1 दिसंबर 2021 से सभी ग्राहकों के लिए लागू हो जाएंगी। हालांकि, एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के मुकाबले जियो (Jio) ने टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान्स को काफी सस्ता रखा हैं। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने करीब 500 रुपए तक अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया है। नई दरें मौजूदा समय में यूजर्स के लिए लागू हो चुकी हैं। जियो यूजर्स के लिए नई दरें एक दिसंबर से लागू होंगी।

‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’ से देखें रणवीर और आलिया का रोमांटिक अंदाज

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2