टेक्नोलॉजी

Jio का सबसे सस्ता और शानदार प्लान, केवल 75 रुपए में ले फ्री कॉलिंग का मज़ा

जियो (Jio) ने अपने 75 रुपए के प्लान में बदलाव करते हुए 28 दिनों के लिए मुफ़्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

एक जनवरी से जियो (Reliance Jio) ने आईसीयू चार्ज को समाप्त करने का ऐलान किया था। जिसके बाद सभी नेटवर्क्स पर मुफ्त में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा फिर से शुरू हो गई। ऐसे में जियो अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए एक के एक बाद अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है। साथ ही ग्राहकों को मुफ़्त में अनलिमिटेड कॉलिंग का मज़ा दे रही है। वहीं, जियो ने अपने 75 रुपए के प्लान में बदलाव करते हुए 28 दिनों के लिए मुफ़्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। बता दें यह प्लान केवल जियो फोन (JioPhone) यूजर्स के लिए आता है, जो जियो का सबसे सस्ता प्लान है। जिसमें आपको कॉलिंग के साथ 3 जीबी का मुफ़्त डाटा भी मिलता है।

Jio का 75 रुपए वाला सबसे सस्ता रिचार्ज-
कंपनी अपने जियो फोन यूजर्स के लिए खास प्लान Jio All in One Plans पेश करती है। जियो फोन का सबसे सस्ता प्लान 75 रुपए में आता है। जिसकी शुरुआती कीमत पहले 49 रुपए थी। बाद में कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाकर अब 75 रुपए कर दी है। इस रेंज के प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ में कुल 3 जीबी डेटा के साथ 50 SMS भी मिलते हैं।

Jio Phone के अन्य प्लान-
ऑल-इन-वन प्लान के अंदर 75 रुपए के अलावा जियो 125 रुपए 155 रुपए और 185 रुपए के प्लान्स भी ऑफर करती है। जिसमें आपको जियो फोन यूजर्स को सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जिनकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है। वहीं, 125 रुपए जियो प्लान में टोटल 14 जीबी का डेटा के साथ 300 एसएमएस मिलते है। 155 रुपए के प्लान में 28 जीबी डेटा के साथ हर दिन 100 एसएमएस मिलता है। 185 रुपए के जियो प्लान में टोटल 56 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते है।

Mi 10i 5G की आज से पहली सेल शुरू, जानें इसके Features, Price और Best Offers

ऑल-इन-वन के अलावा जियो फोन के दूसरे प्लान-
Jio Phone यूजर्स को ऑल-इन-वन प्लान के अलावा जियो 99 रुपए, 297 रुपए और 594 रुपए वाले अन्य तीन प्लान भी ऑफर करती है। तीनों प्लान आपको डेटा और वैलिडिटी अलग-अलग मिलते हैं। 99 रुपए के प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, 14 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। जबकि 297 रुपए के प्लान में 84 दिन के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, 42 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते है। 594 रुपए के प्लान में आपको 168 दिन की वैलिडिटी के अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 डेटा मिलता है। साथ ही 300 एसएमएस इस प्लान में आपको मिलते है।

Samsung Galaxy M02s भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button