टेक्नोलॉजी

50GB डाटा के साथ Jio ने पेश किए ये तीन सस्ते प्लान, साथ ही ये डिवाइस भी मिलेगी बिल्कुल मुफ़्त, यहां जानें पूरी डिटेल

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए JioFi प्लान पेश किए हैं। जिनकी कीमत 249 रुपए, 299 रुपए और 349 रुपए हैं। कंपनी ने यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक महीने की वैधता और 50 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ पेश किए हैं।

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए JioFi प्लान पेश किए हैं। जिनकी कीमत 249 रुपए, 299 रुपए और 349 रुपए हैं। कंपनी ने यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक महीने की वैधता और 50 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ पेश किए हैं। इसके अलावा जियो (Reliance Jio) इन टैरिफ के तहत ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल की पेशकश भी कर रहा है। हालांकि, यह प्लान्स उन लोगों के लिए है जो JioFi 4G वॉयरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं। आइए आपको इन प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Jio की वेबसाइट के मुताबिक, नए JioFi पोस्टपेड प्लान केवल डाटा लाभ के साथ आते हैं। इन प्लान में किसी प्रकार की कोई वॉयस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। केवल आपको हाई-स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा, केवल रजिस्टर बिजनेस वाले यूजर्स ही इन प्लान को चुन सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि JioFi पोस्टपेड टैरिफ प्लान का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 200 रुपए की पहली ऑर्डर मात्रा की आवश्यकता होती है।

JioFi New Plans: प्राइस, बेनिफिट्स और वैधता

Rs 249 JioFi postpaid Plan: इस प्लान में आपको एक महीने की वैधता और कुल 30GB का डाटा मिलता है। साथ ही यूजर्स इस प्लान को 18 महीने की लॉक-इन अवधि के साथ प्राप्त कर सकता है, जो ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल भी प्रदान करता है।

Rs 299 JioFi postpaid plan: यह प्लान 40GB डाटा और एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, 249 रुपए वाले प्लान की तरह ही इस प्लान में भी किसी प्रकार का वॉयस कॉल या एसएमएस सेवा यूजर्स को नहीं मिलेगा। वहीं, 299 रुपए के प्लान की लॉक-इन अवधि 18 महीने है और इस रिचार्ज के साथ यूजर्स ‘उपयोग और वापसी के आधार’ पर एक मुफ्त JioFi डोंगल प्राप्त कर सकते हैं।

Reliance Jio के 1GB डेली डेटा प्लान केवल 149 रुपये से शुरू, अब घर बैठे उठाये अनलिमिटेड मजा

Rs 349 JioFi postpaid plan: यह तीनों प्लान में सबसे ज्यादा डाटा देता है। इस प्लान में एक महीने की वैधता के साथ कुल 50GB डाटा मिलता है। साथ ही अन्य प्लान्स की तरह इसमें भी 18 महीने की लॉक-इन अवधि है और यह बिना वॉयस कॉल और एसएमएस सुविधा के साथ आता है।

10 डिवाइस से कनेक्ट होगा JioFi 4G के साथ

गौरतलब है कि कि ऊपर बताए गए तीनों प्लान में से किसी को भी चुनने वाले यूजर्स को JioFi 4G Wireless Portable Hotspot एकदम मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन यह यूज एंड रिटर्न बेसिस प्रदान किया जाएगा। साथ ही यह डिवाइस (नैनो) सिम सपोर्ट करती है और 150Mbps तक की स्पीड पर 5 से 6 घंटे की सर्विंग दे सकते हैं। इसके अलावा, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वॉयरलेस हॉटस्पॉट एक साथ 10 डिवाइस को साथ में कनेक्ट किया जा सकता हैं।

Jio Next Smartphone की कीमत, कैमरा, बैटरी के साथ सभी Features देखे यहां

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button