टेक्नोलॉजीव्यापार

Flipkart Diwali Sale: दिवाली की धमाकेदार शुरुआत! 11 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट ‘बिग बैंग दिवाली सेल’

त्योहारी खरीदारी की होड़ में, फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) और फ्लिपकार्ट ब्लैक (Flipkart Black) मेंबर्स को सेल का फायदा एक दिन पहले, यानी 10 अक्टूबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा। स्मार्टफोन पर बंपर डील्स

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने फेस्टिव सीज़न को और भी शानदार बनाने के लिए अपनी अगली बड़ी सेल, ‘बिग बैंग दिवाली सेल 2025’ (Big Bang Diwali Sale 2025) की घोषणा कर दी है। यह सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज, फैशन और कई अन्य कैटेगरीज पर ‘साल की सबसे कम कीमत’ पर शॉपिंग करने का एक और मौका देगी।

प्लस और ब्लैक मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस

त्योहारी खरीदारी की होड़ में, फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) और फ्लिपकार्ट ब्लैक (Flipkart Black) मेंबर्स को सेल का फायदा एक दिन पहले, यानी 10 अक्टूबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा।

स्मार्टफोन पर बंपर डील्स

हाल ही में खत्म हुई बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days Sale) में जिन ग्राहकों को अपने पसंदीदा डील्स नहीं मिल पाए थे, उनके लिए यह सेल एक गोल्डन चांस है।

iPhone 16: इस सेल में iPhone 16 को एक बार फिर से आकर्षक कीमत पर (संभावित प्रभावी कीमत ₹56,150 तक) खरीदने का मौका मिलेगा।

प्रीमियम स्मार्टफोन्स: Google Pixel 10 (प्रभावी कीमत ₹67,999), Samsung Galaxy S25 (प्रभावी कीमत ₹68,999) और Google Pixel 9 Pro Fold (प्रभावी कीमत ₹99,999) जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।

बैंक ऑफर्स और एक्स्ट्रा बचत

खरीदारों को अतिरिक्त बचत के लिए बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे।

SBI कार्ड ऑफर्स: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ-साथ EMI ट्रांजैक्शन पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। (अर्ली एक्सेस के दौरान 15% तक की छूट भी संभव है)।

अन्य लाभ: Flipkart Axis Bank कार्ड पर अतिरिक्त छूट, नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज डील्स और सुपर कॉइन (Super Coin) कैशबैक जैसे लाभ भी उपलब्ध होंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज पर भी बड़ी छूट

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर भी ‘बिग बैंग दिवाली सेल’ के दौरान शानदार डील्स मिलेंगी:

स्मार्टवॉच और ईयरबड्स: स्मार्टवॉच पर 80% तक, और ईयरबड्स, हेडफोन और टैबलेट पर भी आकर्षक छूट की घोषणा की गई है।

टेलीविज़न, फ्रिज और वॉशिंग मशीन: होम अप्लायंसेज जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 4K स्मार्ट टीवी पर भी 60-70% तक की भारी छूट मिल सकती है।

शगुन सुपर पास: ग्राहक ₹9 से शुरू होने वाला ‘फ्लिपकार्ट शगुन सुपर पास’ भी खरीद सकते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स पर ₹1000 तक की अतिरिक्त छूट दे सकता है।

IMC 2025: 8 अक्टुबर को पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट IMC 2025 का करेंगे उद्धघाटन

फ्लिपकार्ट का नया कैंपेन ‘पुराने को धमाकेदार तरीके से बाहर करें, और नए को लाएं’ की थीम पर आधारित है, जो ग्राहकों को दिवाली पर अपने पुराने सामान को बदलकर नए से शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे बेहतरीन डील्स का लाभ उठाने के लिए 10 अक्टूबर को अर्ली एक्सेस से ही अपनी खरीदारी की योजना बनाएं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

Janta Connect

जनता कनेक्ट न्यूज़ में, हम आपको बिना किसी पूर्वाग्रह के, निष्पक्ष और स्वतंत्र खबरें प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य दिल्ली और देश-दुनिया… More »
Back to top button
Micromax In Note 2