Micromax IN Note 2: ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ नया बजट फोन, देखें कीमत और फीचर्स
Micromax IN Note 2 Price in India: भारत की देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने इंडियन मार्केट में अपना नया बजट हैंडसेट Micromax IN Note 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कम कीमत के साथ दमदार और बेहरतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है।
भारत की देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स ने इंडियन मार्केट में अपना नया बजट हैंडसेट Micromax IN Note 2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कम कीमत के साथ दमदार और बेहरतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स इन नोट 1 का अपग्रेड वर्जन है। इस लेटेस्ट फोन का डिजाइन Samsung Galaxy S21 Series से इंस्पायर्ड और iPhone 12/13 सीरीज़ के समान काफी प्रीमियम है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अन्य प्रमुख फीचर्स में MediaTek Helio G95 चिपसेट, साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, 30W फास्ट चार्जिंग, Android 11 OS मिलते हैं। ऐसे में आइए आपको Micromax IN Note 2 की खूबियां और भारत में इसकी कीमत के साथ सेल डेट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Micromax IN Note 2 की कीमत और पहली सेल-
भारत में माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की कीमत एकमात्र 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 13,490 रुपए रखी गई है, लेकिन स्मार्टफोन इंटरोडक्टरी कीमत के साथ 12,490 रुपए में स्टॉक होने तक आप खरीद सकते है। यह ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में आता है। फोन की बिक्री 30 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स वेबसाइट पर होगी।
Micromax IN Note 2 Specifications-
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन 550 निट्स पीक ब्राइटनेस, 466ppi पिक्सल डेनसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर को स्पोर्ट करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में एक पंच होल कटआउट और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
#LevelUp Your Style with Dazzling Glass Finish, AMOLED Display & Liquid Cooling Technology.
Buy your #MicromaxINNote2 at an offer price of ₹12,490, till stocks last. Sale starts at 12 PM, 30th January on @Flipkart – https://t.co/9yeq7VEvd1 & https://t.co/udXRDYbVlL pic.twitter.com/yQ7Br7o9rc— IN by Micromax – IN Note 2 (@Micromax__India) January 25, 2022
प्रोसेसर और स्टोरेज फीचर-
स्पीड और मल्टीटास्किंग के हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 SoC प्रोसेसर मिलता है। जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 64GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमे माली जी76 जीपीयू दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है। गेमिंग सेशन के दौरान हीटिंग को नियंत्रित रखने के लिए लिक्विड कूलिंग का सपोर्ट मिलता है। यह एंड्राइड 11 ओएस पर चलता है जिसके ऊपर नियर-स्टॉक स्किन है।
कैमरा फीचर्स-
कैमरों के लिए, माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में पीछे की तरफ चार कैमरा है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर मिलता है। जो पैनोरमा, बर्स्ट मोड, टाइम-लैप्स, फेस ब्यूटी, नाइट मोड, स्लो मोशन, क्यूआर कोड स्कैनर और प्रो मोड जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
Samsung Galaxy M02 की पहली सेल शुरू, जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर्स
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर-
फोन में 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, डुअल-सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका कुल माप 74.3 X 159.9 X 8.34 मिमी और वजन 205 ग्राम है।
Komaki Venice: प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, म्यूजिक सिस्टम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Presenting #MicromaxINNote2, the best way to #LevelUp Your Style.
Buy yours at an offer price of ₹12,490, till stocks last. Sale starts at 12 PM, 30th January on @Flipkart – https://t.co/9yeq7VEvd1 & https://t.co/udXRDYbVlL pic.twitter.com/4WfBUfVp8t— IN by Micromax – IN Note 2 (@Micromax__India) January 25, 2022