ऑटो

रॉयल इनफिल्ड मोटरबाइक की कीमतों में फिर आई उछाल, जानें कितनी हुई कीमत

भारत में युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज रखने वाली परफॉर्मेंस बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफिल्ड ने अपनी इंसेप्टर 650 और कॉटीनेनटल जीटी 650 की कीमत बढ़ा दि है।

कोरोना के दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदा पड़ गया था। लेकिन जैसे-जैसे कस्टूमर्स की परचेजिंग पावर बढ़ रही है वैसै-वैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम आ रहा है। इसको देखते हुए नए साल के शुरूआत के साथ ही ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

भारत में युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज रखने वाली परफॉर्मेंस बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफिल्ड ने अपनी इंसेप्टर 650 और कॉटीनेनटल जीटी 650 की कीमत बढ़ा दि है। कंपनी ने इन बाइकों की कीमतों में 3000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी किया है। हालाकिं कंपनी ने इन दोनो 650 सीसी बाइक्स के लुक और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी अब इन मोटरसाइकिल में सीएट के टायर्स दे रही है।

जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इंसेप्टर 650 की मार्क थ्री, ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर कलर ऑप्शन की कीमत 3009 रुपये बढ़कर अब 2,69,764 रुपये हो गई है। जो पहले 2,66,755 रुपये थी। इसी तरह रैविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस कलर की कीमत 3089 रुपये बढ़कर 2,77,732 रुपये हो गई है, जो पहले 2,74,643 रुपये थी। ग्लिटर और डस्ट शेड वाले कलर का दाम 3220 रुपये बढ़कर 2,91,007 रुपये हो गया है। पहले यह कीमत 2,87,787 रुपये थी।

किसान यूनियन नेता को NIA ने भेजा समन, प्रतिबंधित खलिस्तानी संगठन SJF मामले में होगी पूछताछ

वहीं बात करें कॉटीनेनटल जीटी 650 की तो, इसकी वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक कलर वेरिएंट की कीमत 3167 रुपये बढ़कर अब 2,85,680 रुपये हो गई है। वहीं आइस क्वीन और डॉर्क मेहेम कलर की कीमत 3247 रुपये बढ़कर 2,93,648 रुपये हो गई है। मिस्टर क्लीन कलर को अब 3,06,923 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।

क्रिकेट मैच के दौरान जमकर चली गोलियां, दर्शकों के बीच बैठे युवक को लगी गोली

गौरतलब है कि, रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों ही बुलेट सीरीज की अपनी क्लासिक 350 की कीमतें बढ़ाई थी।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button