ऑटो

Activa125 Premium Edition: किफायती दाम में लॉन्च हुई एक्टिवा 125, यहां जानें कीमत

होंडा ने भारत में एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत को काफी किफायती बनाने की कोशिश की गई है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मंगलवार को एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत को करीब 78,000 की रेंज में काफी किफायती बनाने की कोशिश की है। होंडा (Honda) ने अपने एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन (Activa125 Premium Edition) में दो मॉडल पेश किए हैं। जिसके मुताबिक एक्स-शोरूम दिल्ली के मुताबिक क्रमश: 78,725 रुपये और 82,280 रुपए हैं।

एक बयान के मुताबिक एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने कहा, ” अपने लॉन्च के बाद से, ब्रांड एक्टिवा परिवर्तन का एक सच्चा प्रकाशस्तंभ रहा है। ऐतिहासिक रूप से, एक्टिवा परिवार में प्रत्येक नए एडिशन के साथ, होंडा ने उत्पाद की गुणवत्ता के साथ-साथ विश्वसनीयता के मामले में अपना नेतृत्व किया है। नए एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन अपनी प्रीमियम अपील के साथ ग्राहकों को उत्साहित करने के लिए तैयार है।

Umpire Viral Video: बीच मैच अंपायर की हरकतों को देख क्रिकेट प्रेमी रह गए दंग

वहीं, एचएमएसआई के निदेशक (सेल्स एवं मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा ने देश भर में दोपहिया ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने कहा, “एक्टिवा 125 प्रीमियम एडिशन के लॉन्च के साथ, हम विशिष्ट डिजाइन और कलर प्लानिंग के साथ एक सुरुचिपूर्ण और प्रीमियम शैली ला रहे हैं।”

Oppo F21, Oppo F21 Pro+ लॉन्च से पहले लीक हुई फोन की डिटेल

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button