क्रिकेट

Umpire Viral Video: बीच मैच अंपायर की हरकतों को देख क्रिकेट प्रेमी रह गए दंग

किसी भी क्रिकेट मैच में एक अंपायर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अंपायर (Umpire Viral Video) का एक गलत फैसला किसी भी मैच का रुख बदल सकता है।

किसी भी क्रिकेट मैच में एक अंपायर की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अंपायर (Umpire Viral Video) का एक गलत फैसला किसी भी मैच का रुख बदल सकता है। इसी बीच अंपायर फील्ड पर मौजूद वह व्यक्ति होता है जिस कैमरा मैच के कुछ ही पलो में जाता है। लेकिन महाराष्ट्र में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट पुरंदर प्रीमियर लीग में एक अंपायर ने कुछ ऐसा किया की कैमरा उससे हटा ही नहीं। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

महाराष्ट्र के अंपायर का वीडियो वायरल-

अंपायर (Umpire Viral Video) ने मैच के दौरान एक वाइड गेंद का संकेत देने के लिए योग मुद्रा का सहारा लिया। जिसे देख वहां मौजूद दर्शक भी हैरान हो उठे। अंपायर की ग्राउंड पर ऐसी हरकत देख कमेंटेटर भी हैरान रह गए। इस वीडियो को ट्वीटर पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है। उन्होने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “जब योग और क्रिकेट मिलते हैं।”

Magh Mela 2022: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं होगी एंट्री, प्रयागराज में आदेश जारी

चौका लगते ही नाचने लगा अंपायर –

मैच में जैसे ही बल्लेबाज ने चौका मारा वैसे ही अंपायर ने चौका का इशारा करने के लिए पहले जमकर डांस किया और फिर ग्राउंड में घूमे। इस बीच वहां मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। अंपायर का ये स्टाइल देख हर कोई मौज में है। बता दें कि 6 दिसंबर को क्रिकेट प्रशंसक आईएएस सुप्रिया साहू द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को भारी संख्या में देख भी चुके हैं।

इस कंपनी ने ऐसी वजह से एक ही झटके में भारत और अमेरिका से निकाले 900 कर्मचारी

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button