प्रयागराज में छात्रा के साथ बलात्कार! जंगल में छोड़ भागा था प्रेमी
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj Crime News) में एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव को 80 फीट गहरे कुएं से पुलिस ने निकाला है। पुलिस को संदेह है कि मृतक छात्रा के साथ बलात्कार और मार-पीट की गई है।
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj Crime News) में एक छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव को 80 फीट गहरे कुएं से पुलिस ने निकाला है। पुलिस को संदेह है कि मृतक छात्रा के साथ बलात्कार और मार-पीट की गई है। छात्रा 22 जनवरी से अपने छात्रावास से लापता थी। जिसके बाद इसकी जानकारी छात्रा के घरवालों को दी गई। छात्रा के पिता ने पुलिस में बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
22 जनवरी से लापात थी छात्रा, यहां मिली-
संगम नगरी प्रयागराज में एक छात्रा को बुरी तरह से मौत के घाट उतार बदमाश फरार हो गए। छात्रावास में मृतक छात्रा की सहेली ने बताया कि छात्रा शाम को दवाई के बहाने अपने प्रेमी से मिलने बाहर निकली थी। पुलिस को मिली इस जानकारी के बाद मृतक छात्रा के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वह मृतक छात्रा से मिलने जंगल में गया था। दोनों मुलाकात कर ही रहे थे कि इतने में चार नाकब पहने लोग आते हैं। इन दोनों को एक साथ देख पकड़ लेते हैं। इन दोनों को पकड़ने के बाद इनकी जमकर पिटाई करते हैं।
अखिलेश यादव ने 2012 से 2017 के बीच बदल दिए थे इन आठ जगहों के नाम
जान बचाकर नहीं भाग पाई मृतक छात्रा-
प्रेमी ने बताया कि जब चार लोगों ने उन दोनों पर हमाला बोला तब उन दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की। भागने की कोशिश में मृतक छात्रा कामयाब नहीं रही। जबकि प्रेमी कामयाब रहा और वहां से भाग निकला। अब आरोप है कि उन चार नाकब पहने लोगों ने छात्रा को वहां जंगल में पकड़ लिया। उसके बाद छात्रा के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद बलात्कार कर उसके शव को वहां बने कुएं में डाल दिया।
प्रयागराज पुलिस का बयान-
पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही कार्रवाई जारी है। छात्रा के शव को कुएं से निकालने में पुलिस को SDRF की टीम को बुलाना पड़ा था। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया है। मृतक छात्रा के शव को अब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को इंतेजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जिसके बाद पुलिस आरोपियों को खोजने की कार्रवाई और तेजी के साथ करेगी। फिलहाल के लिए प्रेमी और उसके एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।