कुमार विश्वास को मुलायम सिंह यादव ने मंच पर दिया ऐसा ऑफर कि हंसने लगे सब लोग
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी दंगल खेलने को तैयार हैं। इसका प्रमाण मुलायम सिंह ने कवि सम्राट कुमार विश्वास को राजनीतिक ऑफर देकर दे दिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी दंगल खेलने को तैयार हैं। इसका प्रमाण मुलायम सिंह ने कवि सम्राट कुमार विश्वास को राजनीतिक ऑफर देकर दे दिया है। यह राजनीतिक ऑफर उन्होने भरे मंच के ऊपर अपने बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुलायम सिंह ने दिया कवि कुमार विश्वास को ये ऑफर-
महासचिव समाजवादी पार्टी प्रोफेसर राम गोपाल की किताब के विमोच का मौका था। जिसके लिए सभी एक मंच पर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान मंच पर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव के बीच में कवि कुमार विश्वास बैठे हुए थे। किताब को लेकर सभी ने अपनी राय रखी। लेकिन जब माइक डॉ उदय प्रताप के हाथ में आया तो उन्होने कुछ ऐसा कहा की मंच पर बैठे सभी लोग हंसने लगे। उदय प्रताप ने कहा, “नेता जी अभी हमारे कान में कह रहे थे कि अगर यह कही नही है तो इसे समाजवादी पार्टी में शामिल करलो।”
यूं तो मौका प्रो.राम गोपाल की किताब के विमोचन का था, मगर महफिल कविवर @DrKumarVishwas लूट गए।
शब्द नेता जी के, बोल डॉ उदय प्रताप के। खुले मंच से खुला ऑफर…इधर आ जाओ😃 pic.twitter.com/zXKQVAwsvm
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) November 23, 2021
हम ससुराल जाने को तैयार हैं! एक नहीं 6 मारो, कर दो एनकाउंटर- ओवैसी
मंच पर जमकर लगे ठहाके-
इस ऑफर के बाद मंच पर बैठे लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। कुमार विश्वास भी अखिलेश के कानों में कुछ कहते हुए दिखाई दिए। लेकिन समाजवादी पार्टी का हाथ थामने को लेकर कुमार विश्वास ने सब कुछ मुस्कुराहट में ही रहने दिया। बता दें कि कुमार विश्वास का राजनीतिक दौर भी कमाल का रहा है। उनकी शुरुआत आम आदमी पार्टी से हुई और फिर आम आदमी पार्टी से खत्म हो गया। वो खुद को अब राजनीति से दुर ही पाते हैं।