हम ससुराल जाने को तैयार हैं! एक नहीं 6 मारो, कर दो एनकाउंटर- ओवैसी
AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इन दोनों यूपी में हैं। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मुस्लिम बहुसंख्यक इलाकों में जमकर प्रचार कर रहे हैं।
AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इन दोनों यूपी में हैं। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मुस्लिम बहुसंख्यक इलाकों में जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर आपका दिल करता है गोली मारो तो एक नहीं 6 मारो, कर दो एनकाउंटर! क्योंकि हमारी मौत का फैसला अल्लाह कर चुका है तुम नहीं कर सकते।”
अवैध कब्जे पर टूटी मस्जिद को बताया शहीद-
बाराबंकी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मस्जिद जिसे प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था उससे ओवैसी ने शहीद मस्जिद बताया है। इसको लेकर ओवैसी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी हमाला बोला है। ओवैसी ने कहा, “कोई समाजवादी नहीं बोला की मस्जिद शहीद हो गई, कोई कांग्रेसी नहीं बोला की मस्जिद शहीद हो गई, हमी बोले क्योंकि यह हमारी मस्जिद है और इन्हे तो तुम्हारे वोट से मतलब है।”
समाजवादी और कांग्रेस पार्टी पर भड़के ओवैसी-
औवैसी ने बाराबंकी मस्जिद को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होने कहा, “इनको मस्जिद से मतलब नहीं है, इनको मुस्लमानों के बच्चों के स्कूल, तालिम और डिग्री कॉलेज से मतलब नहीं है, अंसारी और कुरैशी से भी मतलब नहीं है, मतलब है तो बस तुम्हारे वोट से क्योंकि यह इनकी जिंदगी और मौत का फैसला है।”
कृषि कानून के बाद CAA को वापस लेने की फिर से उठी मांग
बाराबंकी में ओवैसी ने खेला मस्जिद कार्ड-
बाराबंकी उत्तर प्रदेश का एक जिला है। जहां कोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध रुप से बनी मस्जिद को गिरा दिया था। जिसके बाद जिले में मुस्लिम धर्म के लोगों और प्रशासन के बीच काफी संधर्ष की स्थिति बनी रही। इसमें एसडीएम आवास पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पत्थराव की घटना भी शामिल है। इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद को शहीद बताया था। जिसपर यूपी सरकार की तरफ से ओवैसी के खिलाफ केस भी किया गया था। अब चुनाव को देखते हुए ओवैसी इस इलाके में एक बार फिस से लोगों को मस्जिद की याद दिला रहे हैं ताकि वोट उनकी पार्टी AIMIM को मिल सके।