पूर्व मंत्री बादशाह सिंह को हमीरपुर के लोगों का मिला साथ, जनसंपर्क में जमा हुए लोग
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरु हो चुकी है। जिसकी सुगुबुगाहट अब साफ तौर पर विधानसभा क्षेत्रों में देखी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरु हो चुकी है। जिसकी सुगुबुगाहट अब साफ तौर पर विधानसभा क्षेत्रों में देखी जा सकती है। क्योंकि अब अपने अपने इलाके में जनसंपर्क और जनता से खुद को जोड़ने का दौर नेताओं ने शुरू कर दिया है। इसकी एक बानगी हमीरपुर विधानसभा में भी देखने को मिल रही है। जहां पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने पिछले कुछ दिनों में जनता के बीच जाकर जनता से जुड़ रहे हैं।
हमीरपुर में जनसम्पर्क के माध्यम से पूर्व मंत्री बादसाह सिंह को लोगों का जनसमर्थन भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि जनता उन नेताओं से नाराज है जोकि बातें तो खुब करते हैं लेकिन जमीन पर काम बिल्कुल भी नहीं करते हैं। जिससे ऐसे नेताओं के बीच खलबली का माहौल भी अब बनने लगा है।
दिल्ली में वाहन चालकों को मिली कागज से आजादी, केजरीवाल सरकार ने पास किया यह आदेश
पूर्व मंत्री बादशाह सिंह को राजनीति के एक माहिर खिलाड़ियों में माना जाता है। क्योंकि बादशाह सिंह उन नेताओं में से हैं जोकि धरातल पर उतर कर काम करने वालों में जाने जाते हैं। बदशाह सिंह को देख जाहिर सी बात है कि आने वाले दिनो में हमीरपुर विधानसभा में घर से बैठ राजनीति करने वाले लोग भी धरातल में उतरे हुए दिखाई देंगे।
एक बार फिर से गोलियों की आवाज से गूँज उठी जेल, डिप्टी जेलर की बाल-बाल बची जान
वहीं पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के जनसम्पर्को की बात करें तो लोग उनका स्वागत ह्रदय से करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उनकी जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। आम लोग बदशाह सिंह के साथ इन जनसभाओं में पूर्ववत नेताओं के कामों के प्रति रोष भी पैदा कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में हमीरपुर में बदशाह सिंह की पकड़ मजबूत दिखाई देने लगी है।