उत्तर प्रदेश

डेंगू और बुखार के प्रकोप से यूपी बेहाल, फिरोजाबाद और कासगंज में गई इतने लोगों की जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। रोजाना सौकड़ों की संख्या में नए मामलों के साथ लोगों की जान भी जा रही है। जिला फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू की वजह से कई लोगों की मौत दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद अब डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। रोजाना सौकड़ों की संख्या में नए मामलों के साथ लोगों की जान भी जा रही है। जिला फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू की वजह से कई लोगों की मौत दर्ज की गई है। फिरोजाबाद के सौ शैय्या अस्पताल में डेंगू के मरीजों से सभी वार्ड भर गए हैं। जिसकी वजह से नए मरीजों के इलाज के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

फिरोजाबाद में डेंगू ने ली इन लोगों की जान-

फिरोजाबाद जिले में सौ शैय्या अस्पताल में परिजन शिकोहाबाद के गांव मोहिनीपुर निवासी वैष्णवी (06 वर्ष) पुत्री योगेंद्र कुमार को गंभीर हालत में लेकर पहुंचे थे, जांच के बाद वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो वहीं रामगढ़ निवासी सुमन (25 वर्ष) पत्नी बॉबी, जमुना नगर निवासी सुग्रीव (10 वर्ष) पुत्री लोकेंद्र, हिमांयूपुर निवासी अभि (03 वर्ष) पुत्र गोविंद की मौत हो गई।

झलकारी नगर की निवासी (35 वर्ष) पत्नी जयप्रकाश, रामनगर की निवासी शिवान्या (06 वर्ष) पुत्री राम बहादुर, चिलासिनी की निवासी नंदिनी पुत्री योगेश ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। मोहम्मदपुर बैरई के निवासी अर्पित (2 माह) पुत्र कुलदीप, फूल वाली गली बगिया ठारपूठा के निवासी राजकुमार (40) पुत्र भूपसिंह की भी इस बुखार ने जान ले ली।

पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन की आज है अंतिम तिथि, जल्द और ऐसे करें यहां नामांकन

कासगंज जिले में भी हुई लोगों की मौत-

कासगंज जिले में गंजडुंडवारा के गनेशपुर के निवासी सलीम (55) पुत्र रहीमुल्ला, पटियाली के प्यारमपुर में प्रांशु (12) पुत्र ओमकार और मोहल्ला काजी निवासी शकीला (50) पत्नी जलालुद्दीन की भी मौत हो गई। यहां मृतकों की संख्या 29 के पर पहुंच गई है। वहीं एटा के गांव तेली भमौरा में किशोर अश्वनी कुमार निवासी फर्रुखाबाद की भी मृत्यु हो गई।

राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, अबकी बार ‘अल्लाह हू अकबर’ नहीं बल्की सीधे दी ये चेतावनी

उत्तर प्रदेश में गंभीर है समस्या नहीं मिल रहा तुरंत इलाज-

डेंगू और वायरल का प्रसार फिरोजाबाद में तेजी से हो रहा है। डेंगू की पुष्टि सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती 81 मरीजों की एलाइजा जांच 31 बच्चों में हुई है। एटा में 16 और कासगंज में तीन मरीजों में मंगलवार को डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू के मरीज लगातार मथुरा में भी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मंगलवार को यहां कैंप लगाया गया जिसमें 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button