राज्यदिल्ली

नीरज नाम के लोगों को यहां मिल रहा है फ्री में छोला-भटूरा, जल्दी करें

देश के लिए Tokyo Olympics 2020 में भाला फेक (Javelin Throw) में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपरा (Neeraj Chopra) के सभी फैन हो गए हैं। हर कोई कुछ ना कुछ करके नीरज चोपरा को धन्यवाद कहना चाहता है। ऐसा ही एक रेस्टोरेंट दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में है। जहां अब नीरज नाम के लोगों को फ्री में छोले-भटूरे (Free Chhole Bhature) खिलाए जा रहे हैं।

देश के लिए Tokyo Olympics 2020 में भाला फेक (Javelin Throw) में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपरा (Neeraj Chopra) के सभी फैन हो गए हैं। हर कोई कुछ ना कुछ करके नीरज चोपरा को धन्यवाद कहना चाहता है। ऐसा ही एक रेस्टोरेंट दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में है। जहां अब नीरज नाम के लोगों को फ्री में छोले-भटूरे (Free Chhole Bhature) खिलाए जा रहे हैं।

फ्री सर्विस के साथ ही फ्री में भरपूर प्लेट छोले-भटूरे की खिलाई जा रही है। रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि यह उनकी तरह से नीरज चोपरा को धन्यवाद है कि उन्होने ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीत सबका नाम रोशन किया।

देश के सभी नीरज के लिए फ्री में छोले-भटूरे-

नीरज चोपरा भले ही एक व्यक्ति हों जिन्होने देश के लिए भाला फेक (Javelin Throw) में गोल्ड जीता है। लेकिन अब देशभर में उनके नाम के व्यक्तियों के लिए कई ऑफर सामने आ चुके हैं। यानी की नीरज नाम के लोगों की चांदी चांदी हो रही है। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर अब नीरज नाम के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है। रेस्टोरेंट मालिक ने भी नीरज नाम के सभी व्यक्ति को फ्री में छोले-भटूरे की ट्रीट देने की ठान ली है।

Free Chhole Bhature In Delhi Paharganj for Neeraj name People
Photo Source: Social Media

रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ पर सबकी निगाह, BCCI के टॉप अधिकारी पहुंचे लंदन

नीरज नाम के आधार कार्ड से फ्री में होगी पेट पूजा-

दिल्ली में फ्री में पेट पूजा करने के लिए अब आपका नाम नीरज होना चाहिए। इतना ही नहीं बल्की आपके पास अपने नाम की सत्यता का प्रमाण पत्र यानी की आधार कार्ड भी होना चाहिए। आधार कार्ड के बिना असली नीरज चोपरा को भी फ्री में छोला-भटूरा नहीं मिलेगा। इसीलिए जब भी पहाड़गंज के इस रेस्टोरेंट में जाएं नीरज नाम का आधार कार्ड जरुर लेकर जाएं। वहां पर आपका आधार कार्ड देखा जाएगा उसका नंबर नोट किया जाएगा और फिर आपको फ्री में सीता राम दुकान की छोले-भटूरे की प्लेट दी जाएगी।

दिल्ली में ढेर हुए आमिर खान और रजमान, गोला-बारुद के साथ ब्लास्ट करने की दी थी धमकी

नीरज नाम के लोगों को फ्री में मिला पेट्रोल-

इससे पहले गुजरात में एक पेट्रोल पंप मालिक ने भी ऐसी ही घोषणा की थी। जहां नीरज नाम के लोगों को 500 रुपये तक का फ्री में पेट्रोल दिया जा रहा था। हालांकि वहां भी आधार कार्ड दिखाने पर ही पेट्रोल दिया जा रहा था। ताकि नीरज की जगह कोई और न पेट्रोल भरवा ले।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2