COVID19 Updates Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मौत के आंकड़े
राजधानी दिल्ली में COVID19 के नए मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7 हजार 340 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए। दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात प्रदेश का रिकवरी रेट है। बिते एक दिन में 7 हजार 117 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में COVID19 के 44 हजार 456 मामले सक्रिय हैं।
COVID19 मौत के बढ़ते आंकड़े-
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 96 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। इन कोरोना मौतों के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 7 हजार 519 कोरोना मरीजों की मौतें हो चुकी है।
संक्रमितों की संख्या 4 लाख 80 हजार पार-
राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब 4 लाख 82 हजार 170 हो गई है। इसमें से 4 लाख 30 हजार 195 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
4 में से 1 कोरोना पॉजिटिव-
हाल ही में हुए सिरो सर्वे के आंकड़े दिल्ली के लिए चौंकाने वाले थे। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि दिल्ली प्रदेश की कुल आबादी का 43.5 फीसदी हिस्सा कोरोना पॉजिटिव हो चुका है।