दिल्ली

रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े चली गोलियां, हमलावरों के साथ गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की हुई मौत

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट दिनदहाड़े गोलियां चली। गोलीबारी में कोर्ट परिसर के अंदर ही गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई। गैंगेस्टर जितेंद्र को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट दिनदहाड़े गोलियां चली। गोलीबारी में कोर्ट परिसर के अंदर ही गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई। गैंगेस्टर जितेंद्र को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। उसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी करनी शुरु कर दी। जिसका जवाब दिल्ली पुलिस ने भी दिया और मौके से कोर्ट परिसर में ही हमलावर को भी ढेर कर दिया। जबकि करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है।

रोहिणी कोर्ट में चली गोलियां कई बदमाश ढेर-

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों जोकि हमलावर भी थे उन्हे मार गिराया गया है। बता दें कि ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर सीधा रोहिणी कोर्ट में घुस गए थे। इन बदमाशों को गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी का इंतेजार था। जिसे देखते ही निशाना लगाकार इन बदमाशों ने गोली मार दी। टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। बताया जा रहा है किसी पुरानी आपसी रंजिश के कारण यह खून खराबा हुआ।

नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे धंसी सड़क का जिम्मेदार कौन नगर निगम या दिल्ली सरकार?

दिल्ली की सुरक्षा पर उठे सवाल-

इस गोलीबारी के बाद एक बार फिर से दिल्ली की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि यह गोलिबारी किसी आम जगह नहीं बल्की कोर्ट के अंदर हुई है। सवाल यह है कि क्या दिल्ली पुलिस का इंटेल इतना कमजोर हो गया है कि उन्हे इतनी बड़ी साजिश की भनक तक नहीं लगी।

118 यूनिट MBTs Arjun Mk-1A से बढ़ेगी इंडियन आर्मी की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दिया आर्डर

दिल्ली का टॉप मोस्ट गैंगेस्टर था जितेंद्र गोगी-

दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में जितेंद्र गोगी की गिनती की जाती थी। दिल्ली पुलिस ने इस गैंगेस्टर को पकड़ने के लिए 4 लाख रुपए का इनाम रखा था। तो वहीं हरियाणा पुलिस ने भी इस गैंगेस्टर पर ढाई लाख रुपए का इनाम रखा था। बता दें कि दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ सामने आया था। जितेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है। इसी के साथ उसपर कई मुकदमे दर्ज थे।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button