फटा-फट
118 यूनिट MBTs Arjun Mk-1A से बढ़ेगी इंडियन आर्मी की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दिया आर्डर
रक्षा मंत्रालय ने आज भारतीय सेना के लिए 118 मुख्य युद्धक टैंक (Main Battle Tanks), एमबीटी अर्जुन एमके-1ए (MBTs Arjun Mk-1A) की आपूर्ति के लिए चेन्नई में हैवी व्हीकल फैक्ट्री, अवाडी को आर्डर दिया। यह पूरा सात हजार पांच सौ 23 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। जिससे रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को और बढ़ावा मिल रहा है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित आत्मानिर्भर भारत को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम भी इसे माना जा रहा है। बता दें कि अत्याधुनिक मुख्य युद्धक टैंक एमके-1ए अर्जुन टैंक का एक नया संस्करण है जिसे अग्नि शक्ति, गतिशीलता और उत्तरजीविता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।