दिल्ली से सफर करने वाले यूपी, हरियाणा के लोगों को रेलवे ने दी बड़ी राहत
कोरोना संकट के कारण लोकल ट्रेनों (Local Trains) से सफर करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही जरुरत के हिसाब से ट्रेनों को पटरी पर फिर से दौड़ाया जा रहा है। लेकिन अभी भी सिर्फ स्पेसल ट्रेने ही पटरी पर दौड़ रही हैं।
कोरोना संकट के कारण लोकल ट्रेनों (Local Trains) से सफर करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही जरुरत के हिसाब से ट्रेनों को पटरी पर फिर से दौड़ाया जा रहा है। लेकिन अभी भी सिर्फ स्पेसल ट्रेने ही पटरी पर दौड़ रही हैं। ताकि देश में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। रेल मंत्रालय ने देश में कम होते कोरोना के मामलों के मद्देनजर, अब यात्रियों को एक और राहत दी है। ये राहत दिल्ली से उत्तर प्रदेश और हरियाणा जाने वाले यात्रियों के लिए है। बंद पड़ी लोकल ट्रेनों (Local Trains) में से 35 ट्रेनों को एक बार फिर से इन तीनों प्रदेशों के बीच चलाया जा रहा है। जिसका लाभ सीधे तौर पर इन प्रदेशों के बीच रोजाना सफर करने वाले लोगों को होगा।
फिर इस तारीख से पटरी पर दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच लोकल ट्रेनों के बंद होने से लोगों को काफी नुकसान हो रहा था। लोगों को सफर के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। जिससे उनकी जेब से ज्यादा पैसे के साथ ज्यादा समय भी लगता था। इस परेसानी को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने एक फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को 35 लोकल ट्रेनें (Local Trains) चलाने की अनुमति दे दी है। और अब एक बार फिर से इतने महीनों से बंद पड़ी लोकल ट्रेन 22 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी। इन सभी लोकल ट्रेनों को अभी के लिए एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है।
Samsung Galaxy A12 भारत में लॉन्च, क्वाड कैमरा के साथ मिलगें ये दमदार फीचर्स, जानें Offers
एक्सप्रेस ट्रेन जितना ही लगेगा किराया
22 फरवरी से शुरू हो रही लोकल ट्रेन की सुविधा उठाने के लिए यात्री को ज्यादा खर्च करना होगा। फिल हाल के लिए लोकल ट्रेन (Local Train) का किराया भी एक एक्सप्रेस ट्रेन जितना ही चार्ज किया जाएगा। और बाकि सारी सुविधाएं लोकल ट्रेन जैसी ही होंगी। जिसमें पहले की तरह ही अनआरक्षित टिकट लेना, ट्रेनों का समय इत्यादी शामिल हैं। शुरू कि जा रहीं इन 35 ट्रेनों में 14 पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू (Electronic Multiple Unit), दस एमईएमयू (MainLine Electronic Multiple Unit) और छह डीएमयू (Diesel Multiple Unit) शामिल हैं।
देशद्रोह मामले में दिल्ली की अदालत ने उमर खालिद और कन्हैया कुमार समेत 9 लोगों को समन जारी
भारतीय रेलवे ने की यात्रियों से अपील
कोरोना संकट के कारण भारतीय रेलवे ने लोकल ट्रोनों (Local Trains) में सफर करने वाले लोगों से अपील की है। ये अपील कोरोना के समय में ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ है। जिसका पालन सभी यात्रियों से करने की अपील की गई है।