Diesel की कीमतों में हुई कटौती, जानें आज का नया रेट
गुरुवार को डीजल (Diesel) की कीमत में कटौती की गई, वहीं पेट्रोल की कीमत दूसरे दिन भी स्थिर रही। राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल करीब 16 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है। वहीं, चेन्नई में डीजल की कीमत 15 पैसे और मुंबई में 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। साथ ही विभिन्न तेल विपणन कंपनियों ने देश कई अन्य शहरों में डीजल (Diesel) की कीमतों में कटौती की है। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में पिछ्ले सेशन में कच्चे तेल की कीमतों में करीब दो फीसद से अधिक की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद बेंच मार्क कच्चा तेल (ब्रेंट क्रूड) 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है।
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक डीजल (Diesel) के दाम घटकर गुरुवार को दिल्ली में 73.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 76.90 रुपए, 79.94 रुपए और 78.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा पेट्रोल कि कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपए, 83.57 रुपए, 88.73 रुपए और 85.04 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।
Metro Guideline: कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगे मेट्रो स्टेशन, यहां देखे पूरा शेड्यूल
मार्केट्स के जानकारों मुताबिक डीजल की कीमतों में कटौती होने से वाहन चालकों और परिवहन बिज़नेस मालिकों के साथ-साथ आम लोगों को भी इससे राहत मिलेगी क्योंकि डीजल के दाम बढ़ने से मालभाड़ा और कियारा बढ़ जाता है, जिस कारण उसका भार आम लोगों भी उठाना पड़ता है।
इंटरनेशनल वायदा मार्केट इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सेशन के मुकाबले 0.07 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 44.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इसके अलावा, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सेशन के मुकाबले 0.24 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 41.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
Nokia 5.3 की सेल आज से शुरू, जानें इसके Features और Price