देश

देवी लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया कि BJP-RSS को लग गई मिर्च!

वैष्णो देवी की यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के कारण देश में देवी लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती की शक्ति कम हुई है।

वैष्णो देवी की यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के कारण देश में देवी लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती की शक्ति कम हुई है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी ने जम्मू में कहा कि देवी दुर्गा रक्षक हैं और देवी लक्ष्मी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शक्ति की प्रतीक हैं। दूसरी ओर, देवी सरस्वती ज्ञान की शक्ति हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों, नोटबंदी और जीएसटी ने देश में देवी लक्ष्मी की शक्ति को कम कर दिया है।

कम हुई देवी की शक्ती- Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने दावा किया कि नए कृषि कानूनों ने देवी दुर्गा की शक्ति को भी कम कर दिया है। राहुल ने कहा, ‘जब बीजेपी और आरएसएस से किसी को शिक्षण संस्थानों में नियुक्त किया जाता है, तो देवी सरस्वती की शक्ति कम हो जाती है।’

Rahul Gandhi को संबित पात्रा ने दिया यह जवाब-

इस बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी क्षुद्र राजनीति के चलते देवताओं को भी नहीं बख्शा. उन्होंने जीएसटी की तुलना मां लक्ष्मी से की। कुछ दिन पहले वह मां लक्ष्मी की तुलना गब्बर सिंह से कर रहे थे।

मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं- संबित पात्रा

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा, “राहुल जी, आप किसान के साथ शिकंजी पी रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं। किसान ने सच कहा, फिर भी आप छोटी बात कर रहे हैं। आपने कहा कि यह हाथ शिव जी का है, वाहे गुरु का हाथ। दर्द होता है जब आप कांग्रेस के साथ शिव और वाहेगुरु से हाथ मिलाते हैं।”

उत्तराखंड और तमिलनाडु को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति, यहां देखें नाम

बीजेपी ने फिर से नेहरू को ठहराया दोषी-

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जम्मू दौरे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और राज्य के हालात पर दुख जताया है। पार्टी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी समस्या नेहरू की वजह से हुई है। ऐसे में आज राज्य के हालात पर दुख व्यक्त करना अतिश्योक्ति प्रतीत होती है।

मनमोहन सिंह केवल अलगाववादियों से गले मिलते थे- पात्रा

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के चलते कश्मीर में इतने सालों तक अत्याचार होते रहे। “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह केवल अलगाववादियों से मिलते और गले मिलते थे। आज उनकी ही पार्टी के नेता राज्य के हालात पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।”

करनाल में कोई पी रहा है हुक्का तो कोई पढ़ रहा है अखबार, देखें किसानों की ये मनमौजी पांच तस्वीरें

“दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं”

संबित पात्रा ने कहा कि पिछले दो साल में जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। इससे राहुल गांधी काफी दुखी हैं। “राहुल और परिपक्वता कभी एक साथ नहीं हो सकते। हमारी मांग है कि राहुल जी को अच्छी समझ हो और राहुल को सभी से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोलते हैं। यही कारण है कि कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद ने कहा था कि वह कांग्रेस को पसंद करते हैं।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button