आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर ने फहराया तिरंगा झंड़ा, गाया राष्ट्रगान, देखिए यह वीडियो
हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी एक शिक्षक हैं। उन्होने त्राल में राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Burhan Wani’s father hoisted tricolor 🇮🇳 at Govt higher School in Tral. He is working as a principal in the school.
Jai Ho 🙏 pic.twitter.com/AWqkQlQt1r— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) August 15, 2021
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नारे में पीएम मोदी ने क्यों जोड़ा सबका प्रयास
राष्ट्र ध्वज फहरा गाया राष्ट्र गान-
आर्टिकल 370 के हटने के बाद से कश्मीर में लगातार आतंकियों का सफाया हो रहा है। एक एक करके सभी आतंकियों को या तो पकड़ा जा रहा है या फिर उनको खत्म कर दिया जा रहा है। जिससे कश्मीर एक बार फिर से विकास की राह पर चल चुका है। इसी बीच लाल चौक की कुछ दिन पहले तीरंगे रंग से रंगी तस्वीर भी सामने आई थी। लेकिन आज कि ये वीडियो काफी कुछ संदेश देती है। आतंकी बुरहान वानी के पिता ने ना सिर्फ झंडा फहराया बल्की राष्ट्रगान को भी गाया। जिससे पता चलता है कि उन्हे भी इस बात का एहसास है कि उनके बेटे ने जो किया वो गलत था।
2016 में मारा गया था आतंकी बुरहान वानी-
जुलाई 2016 में दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में पांच महीने तक आतंकवादियों के समर्थकों ने एक बड़ा आक्रोश पैदा कर दिया था। आक्रोश की वजह से जन्मे हिंसात्मक प्रदर्शन में कश्मीर में 100 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए थे।
Independence Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण की बड़ी बात
सभी सरकारी कार्यालयों में फहराया गया झंड़ा-
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों को निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने-अपने कार्यालयों में झंडा फहराएं। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी कार्यालयों में झंड़ा फहराया जा रहा है।