5 हजार से भी ज्यादा कांग्रेसियों का ट्वीटर अकाउंट हुआ लॉक, इस वजह से हुई यह बड़ी कार्रवाई
एक के बाद एक 5 हजार कांग्रेस पार्टी के नेताओं का अकाउंट ट्वीटर ने लॉक (twitter account locked) कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीटर अकाउंट भी पिछले सप्ताह ही लॉक कर दिया गया था।
एक के बाद एक 5 हजार कांग्रेस पार्टी के नेताओं का अकाउंट ट्वीटर ने लॉक (twitter account locked) कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीटर अकाउंट भी पिछले सप्ताह ही लॉक कर दिया गया था। जिसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के साथ ही ट्वीटर पर भी हमला किया। विपक्ष के हमले के बाद सच्चाई पता चली कि राहुल गांधी ने 9 साल की बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या पीड़िता के मां-बाप की तस्वीर बिना बलर किए सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसपर एक्शन लेते हुए कहीं ना कहीं ऐसा एक्शन लिया गया था।
केंद्र सरकार के इशारे पर ट्वीटर का एक्शन?-
कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल करने वाले रोहन गुप्ता का कहना है कि ट्वीटन ने न सिर्फ पार्टी और राहुल का अकाउंट लॉक (twitter account locked) किया बल्की 5 हजार के लगभग कांग्रेस के कार्यकर्तओं के अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि यह सब केंद्र सरकार के दबाव में ट्वीटर कर रहा है।
View this post on Instagram
देश को मिलेंगी कुल 75 Vande Bharat Train, पीएम मोदी ने की घोषणा
राहुल गांधी के बाद इन नामी नेताओं का Twitter Account Locked-
कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि ट्वीटर स्पष्ट रूप से सरकार के दबाव में काम कर रहा है, क्योंकि इसने कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा की गई उन्हीं तस्वीरों को नहीं हटाया था। बता दें कि पार्टी के नामी नेता एआईसीसी (AICC) महासचिव रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं।
ट्वीटर ने इन आरोपों को लेकर क्या कहा-
लगते आरोपों को देख ट्वीटर ने अपनी तरफ से एक बयान जारी किया। इस बयान में लिखा कि Twitter नियम सभी उजर्स पर निष्पक्ष रूप से लागू किए जाते हैं। हमने कई सौ ट्वीट्स पर सक्रिय कार्रवाई की है, जिन्होंने हमारे नियमों का उल्लंघन करने वाली एक इमेज पोस्ट की है, और हमारे प्रवर्तन विकल्पों की सीमा के अनुरूप ऐसा करना जारी रख सकते हैं। कुछ प्रकार की निजी जानकारी में दूसरों की तुलना में अधिक जोखिम होता है, और हमारा उद्देश्य हमेशा व्यक्तियों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करना होता है। हम सेवा में मौजूद सभी लोगों को Twitter के नियमों से परिचित होने और उनके द्वारा उल्लंघन की गई किसी भी चीज़ की रिपोर्ट करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं।”