देश को मिलेंगी कुल 75 Vande Bharat Train, पीएम मोदी ने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2023 तक नई 75 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनें चलाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2023 तक नई 75 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनें चलाई जाएंगी। पीएम मोदी ने घोषणा की कि 75 वंदे भारत ट्रेनें आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में देश के हर कोने को जोड़ने का काम करेंगी।
पीएम मोदी ने Vande Bharat के नाम की घोषणा-
लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे को लेकर घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के 75 सप्ताह में, 75 ‘वंदे भारत’ ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेगी।
देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी।
आज जिस गति से देश में नए Airports का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2021
क्या है Vande Bharat ट्रेन की खासियत-
वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की एक सेमी हाई स्पीड, पूरी तरह से एसी ट्रेन है। जिसमें तेज गति और समकालीन यात्री सुविधाएं जैसे ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट और जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, फुटस्टेप्स के साथ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और शून्य निर्वहन वैक्यूम-आधारित जैव-शौचालय आदि हैं। जोकि इसे अन्य ट्रेनों से खास बनाते हैं।
देश में सिर्फ 2 हैं Vande Bharat-
वर्तमान में भारतीय रेलवे द्वारा देश में सिर्फ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित होती हैं। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलती है जबकि दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा और नई दिल्ली के बीच चलती है। वंदे भारत “सेमी हाई स्पीड” की शताब्दी-प्रकार की ट्रेन है जो यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं और लाभ प्रदान करती है।
Ola Electric Scooter देश में लॉन्च, जाने Price, Mileage और Specification यहां
हैदराबाद की इस कंपनी को दिया गया है ऑर्डर-
हैदराबाद स्थित इंजीनियरिंग फर्म मेधा, जिसने फरवरी में 44 वंदे भारत ट्रेनों के लिए विद्युत प्रणालियों की आपूर्ति का अनुबंध हासिल किया था, को अब अपनी उत्पादन योजना को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है, ताकि सभी परीक्षणों के बाद अगले मार्च तक कम से कम दो प्रोटोटाइप तैयार किए जा सकें।
वाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को दी मिठाई
पूर्वोत्तर क्षेत्रों को मिलेंगी ज्यादा ट्रेन-
पीएम ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। आज, हम एक नया इतिहास लिखने की प्रक्रिया में हैं जहां तक पूर्वोत्तर से संपर्क का संबंध है। यह संपर्क दिल और बुनियादी ढांचे दोनों के बीच है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि बहुत जल्द पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानी शहरों को रेल से जोड़ने का काम पूरा हो जाएगा।