मेघालय में पूर्व विद्रोही की मौत के बाद हिंसात्मक हुए लोग, इंटरनेट सेवा बंद, लगा कर्फ्यू! जाने क्या है पूरा मामला
मेघालय में एक पूर्व विद्रोही नेता की मौत के विरोध में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिंसा की घटनाओं के बाद शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मेघालय (meghalaya latest news) में एक पूर्व विद्रोही नेता की मौत के विरोध में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस घटना से आहत राज्य के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई (Lahkmen Rymbui) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने त्याग पत्र में कहा कि पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगखियू (Cherishstarfield Thangkhiew) के घर कानून के वैध सिद्धांतों से परे पुलिस की छापेमारी हुई जिसके बाद वो मारे गए।
Curfew imposed in 4 Districts of Meghalaya, till 17th Aug. Taliban like funeral procession of a terrorist . This is #Shillong. The black car is a police vehicle that they looted along with police weapons. Brandished the guns, set the car ablaze. Deep conspiracy to destabilise . pic.twitter.com/uY2BnoJGD6
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) August 15, 2021
इसलिए राज्य गृह मंत्री ने दिया अपना इस्तीफा-
लखमेन रिंबुई ने मामले की न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा है। लखमेन रिंबुई ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र में लिखा कि “मैं आपसे गृह (पुलिस) विभाग को तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का अनुरोध करना चाहूंगा। इससे सरकार द्वारा मामले की सच्चाई को सामने लाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की सुविधा होगी।”
#Meghalaya A police vehicle is set on fire By The Protestors who belong to an anti national and social group. The so called protestors are being seen carrying guns. pic.twitter.com/0hdhxEOZKN
— IgnoredNorthEastIndiaNews🇮🇳 (@itssaffron90) August 15, 2021
पूर्व विद्रोही के परिवार ने बताया निर्मम हत्या-
पूर्व विद्रोही नेता की मौत के बाद शिलांग के कुछ हिस्सों में एक असहज शांति देखी गई है। पूर्व विद्रोही के परिवार ने उनकी मौत को “पुलिस द्वारा निर्मम हत्या” करार दिया है। पूर्व विद्रोही थंगखियू के अंतिम संस्कार में आज सैकड़ों लोगों ने काले कपड़ों में और झंडों के साथ भाग लिया।
BREAKING NEWS.
Heavy pelting of stones in Mawlai area. Cars are being stoped in Garikhana point before Funeral Procession of Slain Surrendered HNLC Cadre.#Shillong seems will in the grip of violence #Meghalaya pic.twitter.com/sT5ueOtAem— Deep Das (@ddeepdas) August 15, 2021
मेघालय के कई हिस्सों में इंटरनेट की सेवाएं हुई बंद-
विरोध जताने के लिए कई लोग शिलांग की सड़कों पर काले झंडों के साथ लाइन में खड़े दिखे। थांगख्यू की मौत पर पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कई लोगों ने तो अपने घर की छत पर तख्तियां लिए खड़े भी दिखे। तो वहीं कुछ लोग हिंसात्मक हो गए। तोड़फोड़ और आगजनी की खबरों के बाद राजधानी शहर और राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
Youths protesting the death of a former rebel leader in Shillong, allegedly ransacked a Police vehicle,the cops ran for their lives; the masked protesters seized the weapons; armours ; drove the vehicle around with black flags and set it ablaze. Rule of law exists in #Meghalaya? pic.twitter.com/T8tisXgmAa
— Ratnadip Choudhury (@RatnadipC) August 15, 2021
पुलिस वाहन को किया आग के हवाले-
शहर के कुछ हिस्सों से पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। शिलांग के जाआव इलाके में आज दोपहर अज्ञात लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। चौकी के प्रभारी अधिकारी सहित वाहन पर सवार पुलिसकर्मी मौके से बाल-बाल बच गए।
देश को मिलेंगी कुल 75 Vande Bharat Train, पीएम मोदी ने की घोषणा
मंगलवार सुबह 5 बजे तक शिलांग में लगा कर्फ्यू-
ऐसी हिंसात्मक घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार (meghalaya latest news) की तरफ से शिलांग में मंगलवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। शनिवार को, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Meghalaya Chief minister Conrad Sangma) ने कहा था कि राज्य सरकार विद्रोही समूह के पूर्व नेता हिनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (Hynniewtrep National Liberation Council) की मौत की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देगी।
वाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को दी मिठाई
पुलिस ने कहा आत्मसुरक्षा मे चलानी पड़ी गोली-
मेघालय पुलिस (meghalaya latest news) के अनुसार पूर्व विद्रोही थांगखिव ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया और पुलिस वालों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद खुद की सुरक्षा में पुलिसवालों को उस पर गोलियां चलानी पड़ी। गुरुवार की रात पूर्व विद्रोही थांगखिव के घर पर पुलिस ने छापा मारा था, इस सबूत के आधार पर कि वो लैतुमखरा में एक विस्फोट में शामिल था।