Kargil Vijay Diwas: शहीद जवानों की याद में भारतीय सेना का ये वीडियो जीता रहा है दिल
ऐसा कोई शब्द नहीं जो कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के असाधारण साहस और बहादुरी की गाथा को बयां कर सके। इस युद्ध (Kargil Vijay Diwas) में पाकिस्तानी आक्रमतओं से लड़ते हुए 527 सैनिकों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था।
ऐसा कोई शब्द नहीं जो कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के असाधारण साहस और बहादुरी की गाथा को बयां कर सके। इस युद्ध (Kargil Vijay Diwas) में पाकिस्तानी आक्रमतओं से लड़ते हुए 527 सैनिकों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। जबकि 1500 से ज्यादा सैनिक घायल हुए थे। सन 1999 में 3 मई से 26 जुलाई तक, भारतीय सेना ने सभी मिशन को सफल घोषित करने से पहले अथक संघर्ष किया और आज तक, कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाकर, इस जंग में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदानों को याद किया जाता है।
भारतीय सेना ने जारी किया ये वीडियो-
जम्मू-कश्मीर के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर रविवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया गया। भारतीय सेना ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां टोलोलिंग, टाइगर हिल, पीटी 4875 और अन्य प्रमुख विशेषताओं की पृष्ठभूमि में ऑपरेशन विजय की कहानियां सुनाई गईं। इस कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार विजेताओं और कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों सहित कई सैन्य कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही बहादुर सैनिकों के वीरतापूर्ण और साहसी कारनामों को दोहराया गया, दिल दहलाने वाले वर्णन ने दर्शकों को विभोर कर दिया।
#OperationVijay#22yearsofKargil
“26 July” #KargilVijayDiwas epitomises the Saga of Valour of our soldiers during #KargilWar. The gallant soldiers of #IndianArmy triumphed over Pakistani Invaders with undaunted courage & determination.#IndianArmy#StrongAndCapable pic.twitter.com/ihD91D6EZO
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 26, 2021
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नमन-
कारगिल विजय दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “अपने बलिदान से माँ भारती का मस्तक ऊंचा रखने वाले भारतीय सेना के रणबांकुरों की असाधारण वीरता के प्रतिफल “कारगिल विजय दिवस” की 22वीं वर्षगांठ पर सभी हुतात्माओं को कोटिशः नमन। जय हिंद”।
पति के समर्थन में उतरी शिल्पा शेट्टी, क्राइम ब्रांच को बताई राज की ये बात
अपने बलिदान से माँ भारती का मस्तक ऊंचा रखने वाले भारतीय सेना के रणबांकुरों की असाधारण वीरता के प्रतिफल “कारगिल विजय दिवस” की 22वीं वर्षगांठ पर सभी हुतात्माओं को कोटिशः नमन।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2021
बहुभाषी कन्नड़ अभिनेत्री जयंती का हुआ निधन, शोक में सिनेमा जगत
हम सभी आज आजाद भारत में आजादी से सांस इसलिए ले रहे हैं क्योंकि सरहदों पर हमारे सैनिक दिनों रात पहरा दे रहे हैं। पड़ोसी दुश्मन मुल्क पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं। जो दिनों रात भारत की तबाही के सपने देखते रहता है। भारतीय सेना के वीर जवानों को सत्-सत् नमन।