एजुकेशन
CUET: अब 12वीं के विषय नहीं होंगे आधार, छात्र किसी भी विषय में कर सकेंगे UG
वर्ष 2025 से स्नातक पाठ्यक्रम (Under Graduate) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET UG)में छात्रों को कक्षा 12 में पढ़े गए विषयों के अलावा कोई भी विषय लेने की छूट होगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मीडिया को बताया कि इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अपने पंसद का विषय चुनने में सुविधा होगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर के माध्यम से इस बार 37 के बजाय 63 विषयों में आयोजित की जाएगी।
उन्होने बताया कि आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञों के पैनल ने मौजूदा परीक्षा पद्धति की समीक्षा के बाद उसमें कई परिवर्तनों का सुझाव दिया था।