BPSC PT Exam: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पुनर्परीक्षा 30 जनवरी तक आएगा रिजल्ट
पटना के बापू परीक्षा परिसर की रद्द हुई 70वीं बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा आज पटना के 22 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 से 30 जनवरी के बीच 70वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट आएगा। वहीं, अप्रैल माह में इसकी मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आज पटना के 22 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से 70वीं बीपीएससी पीटी की पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। बीपीएससी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरी परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर की रद्द हुई बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक (प्रतियोगिता) परीक्षा आज दोबारा से ली गई है। उन्होंने बताया कि पुनर्परीक्षा और पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रदेशभर के 911 केन्द्रों पर आयोजित हुई 70वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट 25 से 30 जनवरी के बीच आएगा।
अप्रैल में होगी 70वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा
आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह तक 8,111 एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए थे। इनमें से 5,898 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जो पिछली बार से लगभग 700 अधिक संख्या है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा परिसर में 5,200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल माह में 70वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।