फटा-फट

  • Delhi NCR में वायु गुणवत्‍ता ‘गंभीर श्रेणी’ में बरकरार, 400 पहुंचा AQI

    राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह 7 बजे औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया। के‍न्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वज़ीरपुर में सूचकांक 460, मुंडका में 442, आनंद विहार में 439, अलीपुर में 437, ओखला फेस-2 में 425, आर.के. पुरम. में 427, बवाना में 473 और द्वारका सेक्‍टर-8 में 389 रहा। मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक सुबह और रात के समय धुंध छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 0 से 50 तक उत्‍तम, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्‍यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। सूचकांक के 401 से ऊपर जाने पर वायु गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में आ जाती है।

  • राष्‍ट्र आज 13 दिसम्‍बर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

    राष्‍ट्र आज वर्ष 2001 में 13 दिसम्‍बर को संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। संसद भवन में उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, केन्‍द्रीय मंत्री और अन्‍य सांसद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब श्रेणी’ में बरकरार

    राजधानी में वायु गुणवत्ता के स्‍तर में आज भी कोई सुधार नहीं आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम चार बजे तक वायु गुणवत्‍ता बहुत खराब श्रेणी में रहा और वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 288 दर्ज किया गया।

    शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से 100 तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।

  • दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता ख़राब श्रेणी में , सुबह 6 बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 249 दर्ज

    राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता ख़राब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह छह बजे औसत वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक ढाई सौ को पार कर गया है। शहर के आर के पुरम स्टेशन पर वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 284, बवाना में 290, द्वारका सेक्टर-8 में 278, रोहिणी में भी 278, बुराड़ी क्रॉसिंग में 263, पंजाबी बाग में 267 और मुंडका स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया।

    मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन सुबह और रात के समय धुंध और हल्‍का कोहरा छाए रहने की सम्‍भावना है।

  • दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में, वायु गुणवत्ता सूचकांक 210 पर पहुंचा

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-210 के स्‍तर पर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में सूचकांक 300 के स्तर को पार कर गया। आर.के.पुरम केंद्र पर सूचकांक 311 दर्ज किया गया। बवाना में यह 258, द्वारका-सेक्टर आठ में 250, मथुरा रोड़ पर 235, आईजीआई हवाईअड्डे पर 214, पंजाबी बाग में 208 और चांदनी चौक में 180 पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह और रात के दौरान मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

  • DMF घोटाला: आरोपियों पर लगा 8000 से ज्यादा पन्ने का चालान

    प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने डीएमएफ घोटाला मामले में कल विशेष न्यायालय में आठ हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश किया। इसमें निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी माया वारियर सहित सोलह लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस बीच, एन्टी करप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा-ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज मामले में प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद एकल पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

  • आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

    आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से, अवध ओझा को पटपड़गंज  से, राखी बिड़ला को मादीपुर से, प्रवीण कुमार को जनकपुरी से और सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पिछले महीने पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।

  • दिल्ली के विद्यालयों को मिली धमकी, पुलिस सतर्क

    दिल्ली के कुछ विद्यालयों को आज सुबह ई-मेल के जरिये धमकी मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ विद्यालयों को आज सुबह ई-मेल के जरिये धमकी मिली। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संजय त्यागी ने बताया कि ई-मेल मिलते ही पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सभी स्कूलों और विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। श्री त्यागी ने कहा कि पुलिस ई-मेल के स्रोत का पता लगा रही है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।

  • दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधरकर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। आज दोपहर एक बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 194 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में ये 200 के स्तर को पार कर गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिनों तक सुबह के समय मध्यम  और रात के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

  • दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

    दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया । आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
     
    दिल्ली पुलिस के अनुसार ई-मेल में लिखा है कि मैंने स्कूल भवनों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए हुए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा,लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को ब्लास्ट कर दूंगा।

Back to top button
Micromax In Note 2