एजुकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी कट-ऑफ में छात्रों के लिए मौका, 1.5 प्रतिशत तक आई गिरावट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 2021 में ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए दूसरी कट-ऑफ (DU Second Cut-Off) जारी की है। कट ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 2021 में ग्रैजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए दूसरी कट-ऑफ (DU Second Cut-Off) जारी की है। कट ऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है। दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ के मुकाबले इस बार सभी कॉलेजों की कट ऑफ में ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई है।

दूसरी कट ऑफ में ज्यादातर कॉलेजों के कट ऑफ में सिर्फ 0.25 से 1.5 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ सूची में कई कॉलेजों में प्रवेश प्रतिशत 100 रखा गया था, जिसकी कई छात्रों ने आलोचना भी की थी।

कई विषयों में एडमिशन हुआ बंद-

पहली कट-ऑफ में 100 प्रतिशत के साथ शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज ने एडमिशन के लिए छात्रों को आमंत्रित किया था। जिसकी दूसरी कट-ऑफ नहीं आई है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों ने सभी रिक्त सिटों पर एडमिशन ले लिया है। जिसकी वजह से कई कोर्स के एडमिशन अब बंद कर दिए गए हैं।

New Education Policy: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, नई शिक्षा नीति को मिलेगी मंजूरी

दिल्ली विश्वविद्यालय का दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस की कट-ऑफ में 1.5 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। कट ऑफ प्रतिशत अब 98.5 प्रतिशत है। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में प्रवेश के लिए सूची बंद है। आर्यभट्ट कॉलेज ने अपनी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें लगभग 0.25 से 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट सभी पाठ्यक्रमों में देखी जा सकती है। बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी का कट ऑफ अब 98.25 फीसदी है।

Shri Ram College Of Commerce कट-ऑफ-

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीकॉम (ऑनर्स) का कट-ऑफ प्रतिशत डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 2021 में 99.75 फीसदी और 99.12 फीसदी कर दिया गया है।

World Animal Day पर जाने क्यों, कैसे और किसकी वजह से मनाया जाता है यह दिन

16 अक्टूबर को आएगी तीसरी कट-ऑफ-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिले ने करीब 50 फीसदी सीटें भरी हैं। दूसरी सूची के में प्रवेश जल्द ही शुरू होने वाले हैं, और विश्वविद्यालय द्वारा तीसरी कट-ऑफ सूची 16 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button