वाराणसी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ेगी ये ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी
पीएम मोदी ने वाराणसी और गुजरात की दूरी को कम करने के लिए महामना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। ये ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से चलकर कई शहरों से होते हुए गुजरात के केवड़िया तक जाएगी।
देश के विकास के साथ ही देश के लोगों की आपसी दूरी भी कम हो सके। उसके लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं और कोई भी कसर इस काम के लिए नहीं छोड़ते है। रोजाना देशभर में लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। इसकी खास वजह कम बजट में लंबी दूरी तक सफर करना है। कोरोना महामारी में जब पहली बार ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रोका गया तब लाखों प्रवासियों और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के बिना मानो सब सूना पड़ गया हो। अभी भी कोरोना महामारी के मद्देनजर ट्रेनों को एक-एक करके वापस पटरी पर लाया जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने वाराणसी और गुजरात की दूरी को कम करने के लिए एक और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेगी ये ट्रेन-
इस ट्रेन का नाम महामना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रखा गया है। ये ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से चलकर कई शहरों से होते हुए गुजरात के केवड़िया तक जाएगी। केवड़िया रेलवे स्टेशन के पास ही सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाया गया है यानि कि ये ट्रेन सीधे तौर पर पीएम मोदी के सांसदीय क्षेत्र काशी विश्वनाथ से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने का काम करेगी।
महामना एक्सप्रेस के चलने से इन राज्यों को होगा फायदा-
महामना एक्सप्रेस को पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है।इसके चलने से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्रियों को फायदा मिलेगा। ये ट्रेन मुख्य रुप से प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नंदूरबार, सूरत, भरूच और वडोदरा के रास्ते अपना सफर तय करेगी। सुपरफास्ट महामना ट्रेन काशी से केवड़िया का सफर 27 घंटे 50 मिनट में तय करेगी और सप्ताह में गुरुवार को सुबह 5 बजे ये ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 1614 किलोमीटर का सफर तय कर अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर केवड़िया स्टेशन पहुंचेगी। फिर केवड़िया से ये ट्रेन मंगलवार की शाम 6 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना होगी।
क्या प्रशांत किशोर के कहने पर चिराग ने छोड़ा था एनडीए का साथ?
महामना एक्सप्रेस की खासियत और इसका किराया-
इस ट्रेन से जुड़ी खास बातों के बारे में बताएं तो, इस ट्रेन के सभी डिब्बों में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। इससे यात्री आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। फर्स्ट क्लास एसी के लिए यात्रियों को 4 हजार 945 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 2 हजार 910 रुपये और थर्ड एसी के लिए 2 हजार 20 रुपये, स्लीपर के लिए 770 और जनरल कोच के लिए 470 रुपये का किराना देना होगा। इसी के साथ देश के अन्य शहरों से भी लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए महामना एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों को चलाया गया है।
अक्षय कुमार ने राम मंदिर निर्माण में दिया योगदान, अनोखे अंदाज में लोगों से की ये अपील