ट्रंप के हेट स्पीच पर लगा बैन, सोशल मीडिया ने किया सर्जिकल स्ट्राईक
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पहले ट्रंप को बैन कर दिया था। लेकिन अब फेसबुक और यूट्यूब ने भी ट्रंप के पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया है। फेसबुक, स्नैपचैट और ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को किया ब्लॉक।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेतुके बयानों के लिए जाने जाते है। उन्हें कई बार फेक न्यूज फैलाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपती चुनाव को दौरान भी वो फेक न्यूज फैलाते पाए गये। लेकिन अब उनपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सर्जिकल स्ट्राईक कर दिया है। बीते दिनों कैपिटल हिल की घटना के बाद एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उन्हें बैन करते जा रहे हैं।
यूट्यूब ने ट्रम को किया बैन-
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पहले ट्रंप को बैन कर दिया था। लेकिन अब फेसबुक और यूट्यूब ने भी ट्रंप के पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया है। कुछ दिन पहले ही फेसबुक, स्नैपचैट और ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था और अब यूट्यूब ने भी ट्रंप के चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। साथ ही उनके चैनल को पॉलिसी ब्रीच करने के लिए सस्पेंड कर दिया है।
यूट्यूब के मुताबिक ट्रंप के चैनल से एक वीडियो अपलोड हुआ था जो यूट्यूब पॉलिसी गाइडलाइंस के खिलाफ है। इस वजह से ट्रंप के चैनल पर ऑटोमेटिक स्ट्राइक हुआ।
गोडसे को लेकर फिर गरमाई मध्यप्रदेश की राजनिती
जानकारों की माने तो यूट्यूब की पॉलिसी ब्रीच करने पर पहला स्ट्राइक कम-से-कम सात दिनों के लिए होता है। ऐसे में अगले सात दिनों तक उस चैनल पर कोई वीडियो अपलोड नहीं कर सकते। इसके अलावा उस चैनल के कमेंट सेक्शन को भी डीसैबल्ड कर दिया जता है। यूट्यूब पॉलिसी ब्रीच के लिए ऑटोमेटिक तीन स्ट्राइक भेजता है, उसके बाद चैनल को ब्लॉक कर दिया जाता है।
गोडसे को लेकर फिर गरमाई मध्यप्रदेश की राजनिती