दुनिया

Russia Perm State University Attack वीडियो में जान बचाने के लिए कूदते दिखे छात्र

रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Perm State University) की इमारत में एक व्यक्ति ने प्रवेश कर अचानक से छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों पर गोलियां दागनी शुरु कर दीं।

रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Perm State University) की इमारत में एक व्यक्ति ने प्रवेश कर अचानक से छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों पर गोलियां दागनी शुरु कर दीं। जिससे यूनिवर्सिटी के अंदर कई लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है। रूसी समाचार एजेंसी TASS ने बताया है कि कुछ घंटे पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने रूस के पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी की इमारतों में से एक के अंदर शूटिंग शुरू कर दी थी। समाचार एजेंसी द्वारा घटना स्थल से वीडियो फुटेज भी जारी किया गया था।

बदूंक लेकर यूनिवर्सिटी में घूसा शूटर-

घटना के वीडियो फुटेज में कई लोग इमारत के अंदर शूटर से खुद को बचाने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान कई लोगों को अपराधी ने जख्मी कर दिया है। कई समाचार रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि शूटिंग में कुछ छात्रों की मौत भी हुई है, हालांकि हताहतों की सही संख्या अभी तक जारी नहीं की गई है।

KKR vs RCB: आज के मैच में टूटेंगे ये सारे रिकॉर्ड, Virat Kohli के पास है बड़ा मौका!

रूस मीडिया ने हमले को लेकर कही यह बात-

रूस के TASS के अनुसार, पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (Russia Perm State University attack) की एक इमारत में हथियार लेकर एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया और उसने गोलियां चला दीं। उस व्यक्ति के पास के छात्रों ने घायल होने से बचने के लिए खुद को सभागार के अंदर छिपाना और बंद करना शुरू कर दिया। कई छात्र खिड़की से कूद भी गए।रिपोर्टों में कहा गया है कि शूटर को तब से बेअसर कर दिया गया है। रूस में समाचार एजेंसियों ने कहा है कि घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button