Russia Ukraine War: पानी की बोतल से डिफ्यूज किया रूस का शक्तिशाली बम, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बम निरोधक कर्मी एक रूसी बम को डिफ्यूज (Bomb defusing process) करते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन बम को डिफ्यूज करने का जो तरीका है शायद ही आपने पहले कहीं देखा हो।
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 24वां दिन चल रहा है जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार आए दिन रूस और यूक्रेन के बिच हो रहे युद्ध के वीडियो वायरल हो रहे हैं। रूस भी लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है। जिसके वहज से यूक्रेन के नागरिक दूसरे देशों में जाने पर मजबूर हो रहे हैं। इस युद्ध में कई बेगुनाह और सैनिको की जान जा चुकी है। कई लोग बेवहज मरे गए। इस बीच सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बम निरोधक कर्मी एक रूसी बम को डिफ्यूज (Bomb defusing process) करते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन बम को डिफ्यूज करने का जो तरीका है शायद ही आपने पहले कहीं देखा हो।
दरसअल, इस वीडियो में रूस की ओर से दागा गया एक रॉकेट बिना फटे जमीन पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे बम निरोधक कर्मी रूस के शक्तिशाली बम को पानी की बोतल की मदद से ही डिफ्यूज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जो अपने आप में एक नायाब तरीका है और कारगर भी है। सच में ये नजारा वाकई में दिल दहला देने वाला है। 31 सेकंड का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहाँ देखें वायरल वीडियो
Bomb defusing process pic.twitter.com/AZeMaesE6K
— NEXTA (@nexta_tv) March 9, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स की तो सांसें भी थम गईं होंगी। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया। ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पर सवाल भी उठाए हैं कि ये खतरनाक साबित हो सकता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, इस वीडियो को देखने के दौरान मेरी सांसें थम गई थीं। इस वीडियो को कुछ ही घंटो में मिलियन में व्यूज मिल चुके और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ukrainians are brave in how they r creative in war. How brave is this, defusing bombs on own! 😳 https://t.co/fIk0vNoScu
— Diane DH, Author 🖊 (@DianeDeHan) March 18, 2022
Video of the bomb defusing process in Ukraine war zone of likely a 250kg bomb, water to lubricate & prevent electro static discharge setting off bomb. https://t.co/SKzM31kpPH
— v4dc2 – DC statehood News (@V4DC2) March 12, 2022