दुनिया

24 घंटे में 254 तालिबान आतंकवादियों का हुआ सफाया, एक्शन में आई एयर फोर्स

अफगानिस्तान वायु सेना अब तक काबुल, कंधार, हेरात, हेलमंद और गजनी सहित 13 स्थानों पर हवाई हमले में 254 तालिबान आतंकवादियों को जान से मार चुकी है।

अफगानिस्तान वायु सेना अब तक काबुल, कंधार, हेरात, हेलमंद और गजनी सहित 13 स्थानों पर हवाई हमले में 254 तालिबान आतंकवादियों को जान से मार चुकी है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के स्वदेश लौटने के बाद अफगानिस्तान ने तालिबान को रोकने के लिए हवाई शक्ति का उपयोग करना अब शुरू कर दिया है। जिसके बाद से अफगानिस्तान की सेना आतंकवादियों पर कहर बनकर बरश रही है।

दोस्ती के नाम RRR का पहला गाना, घंटेभर में मिले 10 लाख व्यूज़, इसमे ये है खास बात

अफगानिस्तान सरकार ने एयर स्ट्राइक का एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि कैसे अफगानिस्तान की सेना आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर रही है। अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए गए अड्डे को हवाई हमले में नष्ट कर दिया। इस वीडियो के ट्वीट में लिखा गया कि कंधार प्रांत के झेराई जिले में हुए हमले में दस आतंकवादी मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए।

Assam-Mizoram Conflicts: पीछे हटने को नहीं तैयार मिजोरम, सीएम हिमंत पर नर्म, पुलिस पर सख्त

अफागनिस्तान सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में कई बड़े शहरों में हुई लड़ाई में कम से कम 250 तालिबान आतंकवादी मारे जा चुके हैं। जबकि इसमें लगभग 100 घायल हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर कब्जा करने और प्रमुख सीमा पारियों पर कब्जा करने के बाद, तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों को घेर लिया है। कल रात उन्होंने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और विद्रोहियों के पूर्व गढ़ कंधार में हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे थे। जिसके बाद जवाब में अफगानिस्तान की सेना ने एयर स्ट्राइक कर 250 तालिबान आतंकियों को मार गिराया।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button