Aadhaar Card Authentication: मिनटों में जानें पिछले 6 महीनो में आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ हुआ है इस्तेमाल
मौजूदा वक़्त में ऑनलाइन ठगी और घोटाले इतने बढ़ गए है की कई लोग आपने आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर भी चिंतित हैं। ऐसे में यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप जांच सकते हैं कि पिछले छह महीनों में आपके आधार (Aadhaar Card) का कहाँ उपयोग किया गया है।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज भारत के हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह उन आवश्यक दस्तावेजों में से एक जिनसे आपकी पहचान जानी जाती है। क्योंकि आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी सरकारी कार्यों के साथ साथ लगभग हर योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में कोई और कागज या दस्तावेज़ पूछा जाए या नहीं लेकिन आपसे आधार कार्ड ज़रूर माँगा जाता है।
ऐसे में आप चाहे कोई भी काम करवाने चले जाएं बिना आधार कार्ड शायद ही आपका काम पूरा हो पाए। साथ ही आधार कार्ड के जरिए पैसे का लेनदेन भी किया जा सकता है क्योंकि आपका आधार कार्ड और आपका बैंक अकाउंट भी आपसे में लिंक होता है। लेकिन मौजूदा वक़्त में ऑनलाइन ठगी और घोटाले इतने बढ़ गए है की कई लोग आपने आधार कार्ड के दुरुपयोग को लेकर भी चिंतित हैं और आपकी चिंता भी जायज है, क्योंकि आजकल सच में ऑनलाइन ठगी बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपको सुरक्षित रहना बेहद ही जरूरी है।
आधार कार्ड यानी यूआईडीएआई (UIDAI) आधिकारिक की वेबसाइट पर जाकर आप जांच सकते हैं कि पिछले छह महीनों में आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हुआ है और आपके आधार का प्रमाणीकरण के लिए कहां उपयोग किया गया है। ऐसे में आइए जानते है कि आपका आधार कार्ड Authentication के लिए कहाँ-कहाँ इस्तेमाल हुआ है।
#BewareOfFraudsters
Check your #Aadhaar Authentication History regularly to keep a watchful eye on any authentication not done by you. If so, please report it to 1947 or help@uidai.gov.inClick Here: https://t.co/xafQdRuR9g pic.twitter.com/8FxdR4dvs2
— Aadhaar (@UIDAI) March 30, 2022
mAadhaar ऐप को Install कर आप भी उठाएं देश में कहीं भी इन आठ सर्विसों का लाभ
ऐसे जानें आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ हुआ है इस्तेमाल?
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) यानि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर सबसे पहले जाना होगा
- अब आपको अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जाननी है की आपका आधार का इस्तेमाल कहां हुआ है तो आपको होम स्क्रीन पर जाना होगा
- अब होम स्क्रीन पर मेरा आधार (My Aadhaar) पर क्लिक करना होगा
- अब यहां आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री लिंक पर क्लिक करें
- उसके बाद यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर और चार अंकों का सुरक्षा कोड दर्ज करें
- अब जनरेट ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसके बाद यहाँ आपको उस OTP को दर्ज करना होगा
- अब आपके सामने वेबसाइट पर एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको प्रमाणीकरण का प्रकार (Authentication Type) दर्ज करना होगा। यहाँ अब आपको डेट रेंज, रिकॉर्ड की संख्या और ओटीपी (OTP) चुनना होगा
- अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और All Options के विकल्प को चुनें, उसके बाद, पेज पर डेट रेंज चुनें
- यहां पर आप केवल छह महीने पहले की जानकारी देख और एकत्र कर सकते हैं
- अब सबमिट बटन दबाएं और सभी आवश्यक जानकारी भरें
- आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया गया है, इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
आपका Aadhar card हो जाए कही गुम, तो बिना देरी किए करें इन स्टेप्स को Follow