Samsung Galaxy S22 series: लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स, मिलेगा 50MP का कैमरा
Samsung Galaxy S22 सीरीज काफी सुर्खियों हैं। इंटरनेट पर इसके कई लीक्स भी सामने आए हैं। ऐसे में अब इस सीरीज के ऑफिशियल लीक्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिले हैं। रेंडर्स के मुताबिक इस सीरीज में तीन मॉडल्स होंगे। जिसमें Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं।
Samsung Galaxy S22 सीरीज काफी सुर्खियों हैं। इंटरनेट पर इसके कई लीक्स भी सामने आए हैं। ऐसे में अब इस सीरीज के ऑफिशियल लीक्स और स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिले हैं। रेंडर्स के मुताबिक इस सीरीज में तीन मॉडल्स होंगे। जिसमें Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। नए लीक्स से पता चलता है की इसमें एक एक सिंगल पंच होल डिजाइन देखने मिलता है। इसके अलावा, फोन में स्लिम बेजल दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, पावर और वॉल्यूम बटन फोन के दाहिने तरफ देखा गया है।
इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S22 सीरीज के तीनों मॉडल्स में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस दीया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में पुष्टि नहीं है कि यह फोन के दोनों ओर मौजूद होगा या सिर्फ फ्रंट साइड में इसका प्रोटेक्शन मिलेगा। इस सीरीज के बारे में टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर पर रेंडर शेयर किया है। टिप्स्टर ने बताया है कि Galaxy S22+ देखने में कैसा होगा।
Galaxy S22+ में मिलेगा 50MP का कैमरा-
शेयर किए गए रैंडर्स के मुताबिक फ्रंट डिजाइन के अलावा, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिखाई देता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी का लोगो फोन के रियर पैनल में बिल्कुल निचले छोर पर देखा जा सकता है। टिप्स्टर ने बताया है कि यह एडेप्टिव पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है। जिससे फोन में बेहतर पिक्चर और वीडियो क्वालिटी दी जा सकेगी।
OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस
Samsung Galaxy S22+ के फीचर्स-
Samsung Galaxy S22+ में एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले में 1,750 निट्स की ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम बताया गया है और इसमें 4500mAh की बैटरी हो सकती है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं। कंपनी की ओर से भी फोन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पिछले दिनों आए रेंडर के मुताबिक सैमसंग अगले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाली है। जिसमें इस फोन का लॉन्चस्मार्ट होना संभावित है। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में गैलेक्सी एस22 सीरीज को लेकर कई और जानकारियां सामने आ ही जायेंगी।
भारत में जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 11S, जानें फीचर्स