स्मार्टफोन

POCO X4 GT लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, रेंडर और स्पेसिफिकेशन भी लीक

POCO X4 GT डिवाइस Redmi Note 11T Pro का एक संशोधित वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि POCO X4 GT में 6.6-इंच FHD + 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD पैनल है। डिवाइस के डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने की संभावना है।

Xiaomi का सब ब्रांड Poco जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। POCO ने अपने आगामी स्मार्टफोन POCO F4 5G के भारतीय और वैश्विक लॉन्च की पुष्टि की है। डिवाइस 23 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, Poco ने एक और स्मार्टफोन इस लॉन्च में जोड़ा है, जिसे POCO X4 GT नाम दिया गया है। POCO ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से POCO X4 GT और POCO F4 5G की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। लॉन्च से पहले, दोनों डिवाइस के रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं।

POCO ने एक पोस्टर के माध्यम से POCO X4 GT और POCO F4 5G की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। जैसा कि पोस्टर में देखा जा सकता है, दोनों डिवाइस 23 जून, 2022 को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि POCO F4 5G को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि POCO X4 GT भारत में दस्तक देगा या नहीं।

POCO X4 GT रेंडर, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

POCO X4 GT डिवाइस Redmi Note 11T Pro का एक संशोधित वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि POCO X4 GT में 6.6-इंच FHD + 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD पैनल है। डिवाइस के डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने की संभावना है। हुड के तहत, POCO X4 GT को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर से लैस कहा जा रहा है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, POCO X4 GT को एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 स्किन के साथ आ सकता है। डिवाइस की बैटरी की बात करें तो, POCO X4 GT को USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। अंत में, POCO X4 GT में 20MP का फ्रंट कैमरा और 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है।

Nokia C2 2nd Edition कम कीमत के साथ हुई धाँसू एंट्री, जानें इसके दमदार Features और Price

POCO F4 5G रेंडर और लीक हुए स्पेसिफिकेशन

POCO F4 5G की बात करें तो, डिवाइस में 6.67-इंच FHD + AMOLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च होगा। हुड के तहत, POCO F4 5G एक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

कैमरों की बात करें तो POCO F4 5G में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। डिवाइस की बैटरी की बात करें तो, POCO F4 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होने की संभावना है।

Moto E32s भारत में हुआ लॉन्च, 8,999 रुपए में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2