स्मार्टफोन

Moto G71 5G के फीचर्स, लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत सबकुछ जानें यहां

Moto G71 5G Price In India: कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स जैसे कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले कन्फर्म कर दिए हैं। सम्स्मर्टफ़ोन फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में अब इस फ़ोन की कीमत लॉन्च से पहले ही लिख हो रहे हैं।

मोबाइल फ़ोन निर्माता मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन भारत में पेश करने वाली है। कंपनी Moto G71 5G  स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है।मोबाइल फ़ोन निर्माता मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन भारत में पेश करने वाली है। कंपनी Moto G71 5G  स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। ये हैंडसेट अगले हफ्ते 10 जनवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स जैसे कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले कन्फर्म कर दिए हैं। सम्स्मर्टफ़ोन फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में अब इस फ़ोन की कीमत लॉन्च से पहले ही लिख हो रहे हैं। दूसरी ओर, इसके मेन फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन का फोकस दो चीज़ो पर है। पहला इसमें मिलने वाला Snapdragon 695 5G  प्रोसेसर है। जबकि दूसरा, 50MP Quad Pixel टेक्नोलॉजी वाला कैमरा है। इसके अलावा, इस फ़ोन में क्या कुछ मिलने वाला और इसकी कीमत क्या हो होगी आइए जानते हैं।

Moto G71 5G Specifications-
मोटो  जी71  में आपको बेहतर परफॉरमेंस, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। जोकि पहला स्मार्टफोन होगा जो इस चिपसेट के साथ आने वाला है। इस चिपसेट को 6GB RAM के साथ जोड़ा गया है। इस फ़ोन में 5G सपोर्ट के लिए 13 बैंड्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल 5G सिम का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा, फ़ोन में Octa Core (2.2 GHz, Dual Core, Kryo 660 + 1.7 GHz, Hexa Core, Kryo 660) जैसे फीचर्स मिलते है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ ऑपरेट होता है।

Moto G71 5G Price in India-
इस हैंडसेट की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। हालाँकि, कम्पनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।  लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं की इस फ़ोन की कीमत 18,000 से लेकर 21,000 के आसपास ही हो सकती है।

Moto G71 5G Launch Date-
Motorola India ने Moto G71 5G के लॉन्च की तारीख 10 जनवरी, 2021 बताई है। स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में रखा जाएगा और इससे पहले भारत में इसकी कीमत लगभग 25,000 के आस पास बताई जा रही थी। हालांकि, इस फोन को यूरोप में 299.99 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग 25,200 रुपए होती है। मोटोरोला मोटो जी71 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें।

फ़ोन का डिस्प्ले फीचर-
डिस्प्ले की बात करें तो हैंडसेट में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फ़ोन पिक्सल डेंसिटी 411 Ppi पिक्सल प्रति इंच रिजॉल्यूशन और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। जो बेजललेस डिस्प्ले के साथ पंच होल डिज़ाइन के आता है। जबकि स्क्रीन रेजॉलूशन की बात करें तो 1080 X 2400 Pixels है। वहीँ, कैलकुलेटेड स्क्रीन टू बॉडी रेशियो की बात करें तो 83.01 प्रतिशत है।

कैमरा और सेंसर फीचर्स-
इस फ़ोन में आपको Quad Function कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रावाइड डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल एक मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। इसके आलावा, इसमें आपको ऑटो फोकस, Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus, High Dynamic Range Mode (HDR) और LED फ़्लैश लाइट मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Bajaj Chetak EV 2022: कम कीमत और दमदार पावर के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा ये स्कूटर

बैटरी फीचर्स-
बैटरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। बैटरी का टाइप Li-Polymer हैं। क्विक चार्जिंग के लिए आपको Turbo Power 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है।

OnePlus 10 Pro इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स-
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में Wi-Fi 802.11, A/Ac/B/G/N, Mobile Hotspot, यूएसबी कनेक्टिविटी, USB Charging, एनएफसी, 5G, 4G, 3G, 2G, A-GPS, ब्लूटूथ  V5.0 मिलते हैं। इसके अलावा, वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस फ़ोन को IP52 रेटिंग मिली है। इस हैंडसेट को 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा, फोन में आपको Proximity Sensor, Accelerometer, Ambient Light Sensor, SAR Sensor, Gyroscope और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते है।

डिजाइन फीचर्स-
Moto G71 5G डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन की विड्थ 73.9 Mm, हाइट 161.2 Mm और थिकनेस 8.5 Mm हैं। फ़ोन का वजन 179 Grams हैं। कलर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Iron Black, Arctic Blue और Neptune Green में आता है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button