टेक्नोलॉजी

Moto G51 Launch: लॉन्च से पहले जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ

Moto G51 के भारत में 10 दिसंबर को आने की उम्मीद है।  स्मार्टफोन Snapdragon 480+ चिपसेट, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए भारत में लॉन्च से पहले हम Moto G51 के बारे में सब कुछ जानते हैं।

मोटोरोला (Motorola) हाल ही में अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने में व्यस्त है। स्मार्टफोन निर्माता (Motorola) ने हाल ही में भारत में Moto G31 लॉन्च किया था। ऐसे में कंपनी एक और स्मार्टफोन Moto G51 लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा लीक के मुताबिक 10 दिसंबर को यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। लीक के मुताबिक इसमें 12 5G बैंड के साथ 5G सपोर्ट मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस होगा।

Moto G51 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
Motorola ने Moto G51 को यूरोप में पहले ही लॉन्च कर दिया है। ऐसे में हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से इंट्रोड्यूज है। Moto G51 में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच IPS LCD पैनल है। यह स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट द्वारा संचालित है और 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल शूटर से लैस है। मोटो G51 में 5000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन को यूरोप में 229.99 यूरो यानी करीब 19,300 रुपए में लॉन्च किया गया था।

Moto G51 के स्पेसिफिकेशन-
मोटो G51 10 दिसंबर को भारतीय बाजारों में प्रवेश कर सकता है। जिसकी जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते लिखा, “Moto G51 12 5G बैंड के साथ  5G डिवाइस होगा।” हालांकि अभी तक मोटोरोला ने लॉन्च की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

डिज़ाइन-
डिज़ाइन की बात करें तो Moto G51 अन्य G सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन के समान ही है। इसमें आपको आयताकार कैमरा मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश मिलती है। मोटोरोला ने इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।  फ्रंट पैनल में एक फ्लैट स्क्रीन है जिसमें मिनिमल बेज़ल और एक सेंटर पंच-होल कैमरा है।

डिस्प्ले फीचर्स-
Moto G51 एक बड़ा और भारी डिवाइस है, जिसका माप 170.5×76.5×9.1 एमएम और वजन 204 ग्राम है। इसमें आपको 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच IPS LCD पैनल मिलता है। Moto G51 में स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट मिलता है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 8nm मैन्युफैक्चर प्रोसेस पर आधारित है और इसे एड्रेनो 619 GPU के साथ जोड़ा गया है। Moto G51 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा-
Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। जबकि आगे की ओर सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी-
मोटो G51 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, कंपनी इस स्मार्टफोन में 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ का दावा करती है। मोटो G51 IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में इसमें आपको 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट मिलता हैं।

भारत में कब लॉन्च होगा Moto G51-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटो G51 भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है। और यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। हालांकि, मोटोरोला की ओर से अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में हम कुछ नहीं कह सकते की Moto G51 भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होगा या नहीं।

Annaatthe Movie Review: बड़े दिनों बाद पर्दे पर आई Rajnikant की ऐसी फिल्म

भारत में Moto G51 की कीमत-
मोटो G51 देश में बजट 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो सकता है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला Redmi Note 11T 5G, Realme 8s 5G और iQOO Z3 5G से होने वाला है। स्मार्टफोन को यूरोप में 229.99 यूरो यानी लगभग 19,300 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 20,000 रुपए से कम में लॉन्च हो सकता है।

PAN Card Correction: पैन कार्ड की खराब फोटो को घर बैठे ऐसे करें ठीक

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button