टेक्नोलॉजी

Asus ZenBook 14 Flip OLED फ्लिप लैपटॉप MD Ryzen 9 प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, यहां जाने कीमत

Asus ने अपना नया कन्वर्टिबल लैपटॉप Asus ZenBook 14 Flip OLED AMD Radeon इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है।

Asus ने अपना नया कन्वर्टिबल लैपटॉप Asus ZenBook 14 Flip OLED आज भारत में लॉन्च कर दिया है। आसुस के इस कन्वर्टिबल डिजाइन वाले लैपटॉप में 2.8K OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। साथ ही OLED डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे स्लिम 14-इंच कन्वर्टिबल लैपटॉप भी कहा जा रहा है। ZenBook 14 Flip OLED 360-डिग्री ErgoLift hinge डिज़ाइन से लैस है जो इसे किसी भी पोजीशन में फ़्लिप करने के साथ टैबलेट या लैपटॉप के रूप में काम करने में सक्षम बनाता है।

इसमें आपको AMD Radeon इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ AMD Ryzen 9 CPU मिलता है। जिसको 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Asus ZenBook 14 Flip OLED में मैजिकल नंबरपैड 2.0 भी है जो ट्रैकपैड को वर्चुअल नंबरपैड या कैलकुलेटर से बदल देता है। तो आइए जानते इसके और फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…

Asus ZenBook 14 Flip OLED की भारत में कीमत

भारत में Asus ZenBook 14 Flip OLED की कीमत 91,990 रुपए से शुरू होती है। जोकि इसके बेस मॉडल AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के लिए है। वहीं, ZenBook 14 Flip OLED के AMD Ryzen 7 5800H और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 1,12,990 रुपए हैं। जबकि इसके टॉप मॉडल AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB SSD वैरियंट की कीमत 1,34,990 रुपए हैं।

आपको बता दें, आसुस ज़ेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी (Asus ZenBook 14 Flip OLED) के सभी तीन मॉडल एक साल की अंतरराष्ट्रीय वारंटी के साथ आते हैं। वहीं, सोमवार, 21 मार्च से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और आसुस ई-शॉप के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Asus ZenBook 14 Flip OLED के स्पेसिफिकेशंस

Asus ZenBook 14 Flip OLED लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है और इसमें टच सपोर्ट के साथ 14-इंच 2.8K (2,880×1,800 पिक्सल) के साथ 10-बिट OLED नैनोएज (NanoEdge) डिस्प्ले है जिसका  रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर सरगम डिस्प्ले में देखने को मिलता है। ZenBook 14 Flip OLED एक ऑक्टा-कोर AMD Ryzen 9 5900H प्रोसेसर द्वारा संचालित है, साथ ही 4,266MHz फ्रीक्वेंसी पर 16GB LPDDR4X रैम है। जबकि स्टोरज के लिए इस लैपटॉप में 1TB तक M.2 NVMe PCIe Gen 3 SSD  स्टोरज मिलता मिलता है।

कनेक्टिविटी और बैटरी फीचर्स

कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, दो यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.0, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आपको 63Wh बैटरी मिलती है जो 100W यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Asus ZenBook 14 Flip OLED एक HD वेबकैम के साथ आता है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेसी शटर (Electronic Privacy Shutter) है। इसमें आपको फुल साइज वाला एक बैकलिट कीबोर्ड भी मिलता है, जिसे मैजिक नंबरपैड 2.0 ट्रैकपैड के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है।

Infinix Inbook X1, Inbook X1 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Asus ने ZenBook 14 Flip OLED को हरमन-कार्डन साउंड Harman-Kardon Sound) से लैस किया है। वीडियो चैट के दौरान एम्बिएंट नॉइज़ (Ambient Noise) को कम करने के लिए डिवाइस में आसुस एआई नॉइज़-कैंसलिंग (Asus AI Noise-Cancelling) ऑडियो तकनीक भी है।

OYO vs Zostel: OYO पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों रखी यह शर्त

ज़ेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी एक एल्यूमीनियम मिश्र धातु के ढक्कन और चेसिस में आता है और  डिवाइस का माप 311x223x15.9 मिमी और वजन 1.4 किलोग्राम है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button