राज्यउत्तर प्रदेश

नागपंचमी के शुभ अवसर पर चाँदी के झूले पर विराजये रामलला, देखिए यह तस्वीर

नागपंचमी (Nag panchami) के शुभ अवसर पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला चाँदी के झूले में (Ramlalaa Chandi Jhula) ठाठ के साथ विराजमान हो गये है।

नागपंचमी (Nag panchami) के शुभ अवसर पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला चाँदी के झूले में (Ramlalaa Chandi Jhula) ठाठ के साथ विराजमान हो गये है। इसके बाबत रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 7 बजे पूजा-अर्चना के बाद रामलला को विधिवत झूले पर बैठाया गया।

कब कहां और कितने बजे रिलीज होगी Bhuj: The Pride Of India फिल्म

इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तिर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीटर पर यह फोटो ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा कि “अयोध्या में श्रावण झूलोत्सव की परंपरा है। श्रावण शुक्ल तृतीया से पूर्णिमा तक सभी मन्दिरों में भगवान श्रीराम झूले पर विराजते हैं। उनके लिए मंगल गीत गाए जाते हैं। उसी परंपरा के अनुरूप भगवान श्री रामलला जी को आज यह 21 किलो चाँदी का झूला समर्पित किया गया है।”

भक्तो ने कहा जीवन हुआ धन्य-

वहीं इस मौके पर उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि रामलला के इस रूप को सभी भक्तों को अपार सुख आज मिला है। पहली बार ऐसे पावन मौके को देख आज के उन सभी का जीवन धन्य हो गया है।

Ramlala के Chandi Jhula की फोटो चंपत राय ने भी की ट्वीट-

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने भी एक ट्वीट किया। इसमें उन्होने लिखा कि श्रावण शुक्ल तृतीया (11.8.21 ) से अयोध्या में झूला मेला प्रारम्भ हुआ। मन्दिरों में भगवान को झूले पर रक्षा बन्धन पर्व तक झुलाया जायेगा, गीत सुनाये जाएँगे। रामलला के लिये चाँदी का 21 किलो का झूला बनवाया है, जो प्रभु को समर्पित कर दिया है।

नीरज नाम के लोगों को यहां मिल रहा है फ्री में छोला-भटूरा, जल्दी करें

क्या है रामलला के नए झूले की खासियत-

जानकारी के अनुसार रामलला को चाँदी का (Ramlala Chandi Jhula) भव्य झूला श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भेंट किया है। इसमें मोर पंख और भगवान सूर्य बने हुये हैं। वहीं इस झूले का वजन 21 किलो और यह 4 फीट ऊँचा है। इससे पहले श्रीरामलला लकड़ी के बने झूले पर विराजमान थे। वहीं श्रीरामलला को चाँदी के झूले पर विराजमान देख अयोध्या के संत समाज काफी खुश नजर आ रहा है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2