उत्तर प्रदेश

‘मंत्री को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक उन्हें जेल नहीं भेज दिया जाता’

लखीमपुर खेरी (Lakhimpur Kheri) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) और उनके आरोपी बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर फंदा कसता ही जा रहा है। मुद्दा एसआईटी की जांच रिपोर्ट और अजय मिश्रा का पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार के बाद और गर्मा गया है।

लखीमपुर खेरी (Lakhimpur Kheri) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) और उनके आरोपी बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पर फंदा कसता ही जा रहा है। मुद्दा एसआईटी की जांच रिपोर्ट और अजय मिश्रा का पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार के बाद और गर्मा गया है। संसद से लेकर टीवी तक हर जगह अजय मिश्रा को सरकारी पद से हटाने की मांग हो रही है। केंद्र सरकार और बीजेपी की तरफ से इसको लेकर कोई सही और साफ बात नहीं की जा रही है। जिसको लेकर विपक्ष और जनता में भी आक्रोश है।

अजय मिश्रा को लेकर संसद में हंगामा-

संसद में विपक्ष की मांग है कि लखीपुर खीरी हिंसा में दोषी अजय मिश्रा को जल्द सजा हो और उनके पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को उनके पद से हटा दिया जाए। इसको लेकर सभी विपक्षिय नेता अपना-अपना बयान दे रहे हैं। इसी वजह से संसद की कार्रवाई भी नहीं चल पा रही है।

जेल भेजकर ही लेंगे दम- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पुरे मसले को लेकर कहा, “जब मैं लखीमपुर खीरी गया, तो मैंने मृतक पीड़ितों के परिवारों से वादा किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर उन्हें न्याय दिलाएंगे। इसलिए बिना दबाव और संघर्ष के न्याय नहीं होगा। जैसे कांग्रेस ने शुरू से ही कहा था कि तीन ‘काले कानून’ को निरस्त करना होगा, आखिरकार वापस ले लिए गए। इसी तरह मैं कह रहा हूं कि गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना होगा और हम सरकार पर तब तक दबाव बनाएंगे जब तक वह जेल नहीं जाते। चाहे 5, 10 या 15 साल लगें, हम मंत्री को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक उन्हें जेल नहीं भेज दिया जाता।”

किसानों की हत्या करने वाले…

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी। किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।”

रिलेशनशिप को बनाए कामयाब Meenakshi Sundareshwar फिल्म के इन फेमस Dialogues के साथ

समाजवादी पार्टी से जया बच्चन ने की इस्तीफे की मांग-

लखीमपुर हिंसा को लेकर बोलते हुए समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने कहा, “गृह राज्य मंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, सरकार की स्वीकृति या अस्वीकृति एक अलग मुद्दा है। एसआईटी की ‘साजिश’ जांच एक बहुत बड़ा बयान है। न जाने कितने किसानों की मौत पूर्व नियोजित थी, लेकिन कम से कम एक मामला सामने आया।”

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button