राज्यउत्तर प्रदेश

Independence Day: तिरंगे के रंग में रंगे बाबा विश्वनाथ, जश्न में डूबी काशी नगरी

देशभर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस की गूंज है। हर कोई राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर तीन रंगों में रंगा हुआ नजर आ रहा है। सभी अपने अपने तरीके से देशभक्ति दिखा रहे हैं। ऐसे में काशी नगरी (kashi Nagari) में भी तिरंगे का तीन रंग बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath Mandir) के मंदिर में देखने को मिला।

देशभर में आज 75वें स्वतंत्रता दिवस की गूंज है। हर कोई राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर तीन रंगों में रंगा हुआ नजर आ रहा है। सभी अपने अपने तरीके से देशभक्ति दिखा रहे हैं। ऐसे में काशी नगरी (kashi Nagari) में भी तिरंगे का तीन रंग बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath Mandir) के मंदिर में देखने को मिला।

तिरंगे में रंगे बाबा विश्वनाथ-

जानकारी के मुताबिक आज काशी में भगवान शिव  (Baba Vishwanath Mandir) भी तिरंगे के रंग में नजर आये। इसके साथ ही पूरा दरबार भी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आया। बता दें कि सावन महीने में बाबा विश्वनाथ को हर दिन अलग-अलग रूप देकर सजाया जाता है। जिसके चलते आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ को अनूठे तिरंगे में फूल-पत्तियों के जरिये सजाया गया।

वाघा बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को दी मिठाई

Kashi Mandir on Independence Day 2021
Photo Source: Kashi Mandir

Baba Vishwanath Mandir में लगे भारत माता की जय के नारे-

वहीं बाबा के दरबार में हर-हर महादेव के साथ भारत माता की जय का जयकार भी लगातार गूँजता रहा। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ चले गये, सुबह होते ही मंगला आरती की तैयारियों के साथ बाबा का श्रृंगार तिरंगे के रंग में किया गया। इसके बाद जब सुबह दरबार खुला तो पूजा के साथ-साथ हर-हर महादेव और भारत की माता की जय-जयकार से बाबा के दरबार का कोना-कोना गूँज उठा।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नारे में पीएम मोदी ने क्यों जोड़ा सबका प्रयास

बाबा विश्वनाथ ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश-

वहीं बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath Mandir) के इस श्रृंगार के लिये सफेद और नारंगी फूलों का उपयोग किया गया। इसके साथ ही फूल और पत्तों के साथ बाबा के दरबार की अनोखी सजावट की गई। इस तरह से स्वतंत्रता दिवस पर बाबा विश्वनाथ की तरफ से ही राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2