कैसे पीएम मोदी और अमित शाह के खास हैं गुजरात वाले राकेश अस्थाना
राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को मंगलवार को बालाजी श्रीवास्तव की जगह दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) नियुक्त किया गया। इससे पहले अस्थाना सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को मंगलवार को बालाजी श्रीवास्तव की जगह दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) नियुक्त किया गया। इससे पहले अस्थाना सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। एक आधिकारिक अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल को बीएसएफ डीजी के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और वह नियमित पदधारी की नियुक्ति और शामिल होने तक इस पद पर रहेंगे।
Delhi Police Commissioner बने गुजरात वाले अस्थाना-
इसी अधिसूचना में दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के बारे में भी जानकारी दी गई। लिखा कि राकेश अस्थाना को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाता है। बता दें कि राकेश अस्थाना केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक विवादास्पद अधिकारी रह चुके हैं। अस्थाना को 2018 में एजेंसी से हटा दिया गया था और बाद में सीमा सुरक्षा बल का प्रमुख बना दिया गया था।
अगस्त से दोबारा खोला जाएगा दिल्ली का चिड़ियाघर, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
अस्थाना की नियुक्ति से नाराज दिल्ली पुलिस?
मीडियो सूत्रों की माने तो इस तरह अचानक और अस्थाना की नियुक्ति ने दिल्ली पुलिस में अशांति पैदा कर दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली पुलिस अस्थाना को एक बाहरी व्यक्ति के रूप में देख रही है। कुछ अधिकारियों ने यह भी बताया है कि एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के एक महीने पहले ही बालाजी श्रीवास्तव को आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी, अस्थाना को एनडीए के सत्ता में आने के बाद सीबीआई में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिससे रैंकों में नाराजगी थी।
राकेश अस्थाना दिल्ली के बने नए पुलिस कमिश्नर, इससे पहले CBI में रह चुके हैं स्पेशल डायरेक्टर
पीएम मोदी और अमित शाह के खास हैं अस्थाना!
जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री थे, तब अस्थाना को नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता था। तब सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने अस्थाना की नियुक्ति का विरोध किया था। जिन्हें कांग्रेस के राहुल गांधी ने “प्रधानमंत्री का नीली आंखों वाला लड़का” कहा था – एक विशेष निदेशक के रूप में। अब दिल्ली को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दिमाग में क्या चल रहा है इस पर कुछ कह पाना मुश्किल होगा। लेकिन तरह से रातों-रात खबर का आना कई इशारें कर रही है।