राकेश अस्थाना दिल्ली के बने नए पुलिस कमिश्नर, इससे पहले CBI में रह चुके हैं स्पेशल डायरेक्टर
राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) का नाम तब ज्यादा चर्चा में रहा जब CBI में रहते हुए CBI के ही डायरेक्टर आलोक वर्मा के साथ उनका विवाद हुआ। जिसके बाद उनका ट्रांसफर सीबीआई से सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कर दिया गया।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) राकेश अस्थाना को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया।अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 के आईपीएस अधिकारी हैं। 59 साल के राकेश अस्थाना के रिटायरमेंट से तीन दिन पहले राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सीबीआई (CBI) के एसपी के तौर पर राकेश अस्थाना को चारा घोटाले के जांच की जिम्मेदारी दी गई थी।
हालांकि, उनका नाम तब ज्यादा चर्चा में रहा जब सीबीआई में रहते हुए सीबीआई के ही डायरेक्टर आलोक वर्मा के साथ उनका विवाद हुआ। जिसके बाद राकेश अस्थाना का ट्रांसफर सीबीआई से सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कर दिया गया।
बता दें, राकेश अस्थाना का जन्म 9 जुलाई 1961 में झारखंड के रांची में हुआ था। उन्होंने झारखंड के नेतरहाट स्कूल से अपनी पढ़ाई की। उसके बाद वह यूपी के सेंट जॉन कॉलेज में चले गए। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एडमिशन ले लिया था। उसके बाद उन्होंने अपनी पहली कोशिश में ही सिविल सर्विसेज (UPSC) की परीक्षा पास कर ली।
अगस्त से दोबारा खोला जाएगा दिल्ली का चिड़ियाघर, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग