11 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, Delhi NCR में झमा-झम बारिश से गिरा गर्मी का पारा
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से भारी बारिश (Delhi Rains Update) जारी है। जिससे शहर में गर्मी का पारा नीचे आ गया है। लगातार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से भारी बारिश (Delhi Rains Update) जारी है। जिससे शहर में गर्मी का पारा नीचे आ गया है। लगातार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-
मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Delhi, NCR (Bahadurgarh, Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida) कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, जींद, रोहतक, हांसी, महम, भिवानी, झज्जर, नारनौल (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, स्याना, हापुड़, पहासू, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने 7:55 बजे बुलेटिन में दी थी।
11/09/2021: 07:55 IST; Thunderstorm with very heavy intensity rain and winds with speed of 20-40 Kmph would continue to occur over and adjoining areas of many places of Delhi and Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain and gusty winds with speed of would continue to
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 11, 2021
विज्ञापन से नहीं होगा डेंगू पर वार! केजरीवाल सरकार पर निशाना साध गलियों में पहुंचे छैल बिहारी
11 वर्षों में हुई सबसे अधिक वर्षा-
IMD ने अपने सुबह के ट्वीट में अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने आज के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। बता दें कि 2010 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में मानसून की बारिश ने 1,000 मिमी के निशान को पार किया, जो राष्ट्रीय राजधानी में 11 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
11/09/2021: 05:50 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain and winds with speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of many places of Delhi ( ), NCR ( Bahadurgarh, Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 11, 2021