क्रिकेट

क्या इन कारणों से हुआ Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का Divorce!

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) शादी के आठ साल बाद अब अलग (Shikhar-Ayesha Divorce) हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) शादी के आठ साल बाद अब अलग (Shikhar-Ayesha Divorce) हो गए हैं। इसकी घोषणा खुद आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से की। हालांकि शिखर धवन की तरफ से अभी तक तलाक की खबरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। उन्होने ट्वीटर पर लास्ट ट्वीट भारतीय टीम को जीत की बधाई देने के लिए 6 सितंबर को किया था।

आयशा के इस पोस्ट से सामने आई यह बात-

शिखर धवन की शादी 8 साल पहले आयशा से हुई थी। दोनों एक दूसरे के साथ खुश भी थे। दोनों के बच्चे भी हैं। जिसकी वजह से हर कोई परेशान है कि आखिरकार यह तलाक क्यों हुआ। क्योंकि शिखर धवन जब भी मीडिया में अपनी पत्नी के साथ नजर आए या फिर पत्नी के बारे में बात की उसमें कहीं भी, कभी भी ऐसा नहीं लगा कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं है। आयशा मुखर्जी के इस पोस्ट से हर कोई चौक गया है। जिसमें आयशा ने यह साफ किया कि उनका तलाक हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

दोनों के तलाक (Shikhar-Ayesha Divorce) की वजह से को लेकर इन दोनों इंस्टाग्राम पोस्ट को पढ़कर ही कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। खासकर की तब तक के लिए जब तक की दोनों की तरफ से तालाक के पीछे का असल कारण नहीं बता दिया जाता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)

पीएम मोदी के पोस्टर के साथ ऐसा गलत काम करते हुए युवक की वीडियो हुई वायरल!

शिखर धवन के लिए खास होगा कल का दिन-

शिखर धवन बाए हाथ के बल्लेबाज हैं। जिनको सहवाग के बाद टीम में ओपनर और हिटिंग मास्टर का दर्जा मिला हुआ है। इस वक्त के लिए शिखर धवन भले ही टेस्ट मैच में नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी निगाह अब भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर है। जिसकी घोषणा बुधवार यानि 8 सितंबर को ही की जानी है। रोहित शर्मा के खुद को चुनने के साथ, धवन और केएल राहुल के बीच ओपनिंग स्लॉट के लिए लड़ाई हो सकती है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button